क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अनुभव एक भूमिका निभाता है', मैच के बाद कोहली को लेकर बोले रोहित शर्मा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और विंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच शुक्रवार (18 फरवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया, जिस भारतीय टीम ने 8 रन से जीत लिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है।। हालांकि भारत के लिए मैच जीतना एक समय मुश्किल लग रहा था, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 4 रन रन देकर विंडीज की मुश्किलें बढ़ा दीं। इसके अलावा विराट कोहली ने भी 52 रनों की पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया। मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली की बल्लेबाजी की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें- उम्र की हेराफेरी में फंसा अंडर -19 विश्व कप का स्टार, CSK ने 1.50 करोड़ में खरीदा था

जो दवाब मुझ पर था, वो उन्होंने हटा दिया

जो दवाब मुझ पर था, वो उन्होंने हटा दिया

रोहित ने बयान देते हुए कहा, "अनुभव एक भूमिका निभाता है। वह यॉर्कर गेंदों पर भी अटैक कर रहे थे और अजीब बाउंसर मिलने वाली गेंदों को भी हिट रहा था। हमें उनकी प्रतिभा पर विश्वास है। विराट की ये बेहद अहम पारी थी। जो दवाब मुझ पर था, वो उन्होंने हटा दिया। पंत और वेंकटेश अय्यर ने भी अंत में शानदार पारी खेली।'' वहीं रवि विश्रोई को लेकर रोहित ने कहा, ''यह देखकर बहुत खुशी हुई कि उसने कैसे प्रगति की है। ऐसी परिपक्वता देखना बहुत ही सुखद है। वह अपने कौशल का समर्थन करता है और यही हर कप्तान चाहता है। अंत में, वह एक ओवर भी फेंकना चाहता था। हमें अपनी टीम में ऐसे किरदारों की जरूरत है। हम मैदान पर थोड़े सुस्त थे। अगर हम कैच ना छोड़चे तो मैच कुछ और होता।

हालांकि हार का था डर

हालांकि हार का था डर

रोहित को हार का डर भी सताने लगा था जब निकलोस पूरन व रोवमैन पोवेल ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। रोहित ने कहा, ''जब आप इन लोगों के खिलाफ खेल रहे हों तो हमेशा डर लगता है। हमें पता था कि मैच को जीतना थोड़ा मुश्किल रहने वाला है। हम बहुत अच्छी तरह से तैयार थे। दबाव में हमने अपनी सभी योजनाओं को अंजाम दिया।''

ऐसा रहा मैच

ऐसा रहा मैच

बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर विंडीज के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा। कोहली ने 41 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, जो उनका 30वां टी20आई अर्धशतक भी रहा। वहीं पंत ने 28 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए तो वेंकटेश अय्यर ने 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। जवाब में विंडीज की टीम को आखिरी 2 ओवरों में 29 रन चाहिए थे, लेकिन वह 8 रन से मैच हार गए। निकोलस पूरन ने 41 गेंदों में 62 रन बनाए तो रोवमैन पोवेल 36 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे।

English summary
Rohit Sharma spoke about Kohli after win 2nd t20i match
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X