क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UAE के खिलाफ फरवरी में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान, राशिद खान होंगे टीम के कप्तान

यूएई और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 16 फरवरी से होगा। सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे और राशिद खान अफगानिस्तान के कप्तान होंगे।

Google Oneindia News

Rashid Khan

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर राशिद खान की कप्तानी में टीम 16 फरवरी से यूएई के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। आपको बता दें कि यह सीरीज दोनों देशों के बीच नवंबर में हुए अनुबंध के बाद तय हुई थी, जिसके लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा पिछले महीने कर दी गई थी। अफगानिस्तान की कप्तानी एकबार फिर राशिद खान को मिल गई है और राशिद अपनी कप्तानी के दूसरा कार्यकाल की शुरुआत यूएई के खिलाफ 16 फरवरी से करेंगे।

पहले भी कप्तान बनाए गए थे राशिद

बता दें कि राशिद पहले भी अफगानिस्तान टीम के कप्तान बनाए गए थे, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। राशिद को जुलाई 2021 में टी20 विश्व कप के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए कप्तानी छोड़ दी थी कि बोर्ड ने यह जिम्मेदारी देने से पहले उनसे सलाह मशविरा नहीं किया था। राशिद के कप्तानी छोड़ने के बाद मोहम्मद नबी को कप्तान बनाया गया था। अब राशिद को फिर से कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।

सीरीज के कारण पीएसएल में नहीं खेल पाएंगे अफगानी प्लेयर

यूएई के खिलाफ 16 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम के कई बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि पीएसएल का आगाज भी 13 फरवरी से हो रहा है। अफगानिस्तान और यूएई के बीच 2018 के बाद से किसी भी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में यह पहला मुकाबला होगा। 2018 में दोनों देशों के बीच वनडे वर्ल्ड कप का क्वालीफायर मैच खेला गया था, जहां अफगानिस्तान की टीम 5 विकेट से जीत गई थी। इतना ही नहीं पिछले 5 टी20 मुकाबलों में यूएई के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है।

मार्च में पाकिस्तान से खेलेगा अफगानिस्तान

16 फरवरी को टी20 सीरीज के आगाज के समय अफगानिस्तान की 22 सदस्यीय टीम को 17 सदस्यों का किया जाएगा। उन 17 में से ही अंतिम 11 फाइनल होंगे। आपको बता दें कि यूएई के खिलाफ खेलने के बाद अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज मार्च में होगी। अभी इस सीरीज के लिए स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यूएई के खिलाफ सीरीज खत्म होने से पहले स्थान तय कर लिया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ने किया वनडे सीरीज खेलने से इनकार, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जताई नाराजगीऑस्ट्रेलिया ने किया वनडे सीरीज खेलने से इनकार, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जताई नाराजगी

Recommended Video

Rashid Khan ने T20 में बनाया बड़ा Record, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Rashid Khan lead afghanistan for Three T20 Match series against UAE
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X