क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बहन की पुण्यतिथि की आड़ में छुप रहे हो', शान मसूद के ट्वीट की 'टाइमिंग' पर फैंस ने उठाया सवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर: पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद की बहन का निधन हुए कल 1 साल हो गया है। 3 अक्टूबर 2021 को उनकी बहन से इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। मसूद ने बहन की गुजरने के पुण्यतिथि पर उनको याद किया। इस दौरान एक फैमिली पोस्ट शेयर की गई जिसमें मसूद और उनके माता-पिता भी अपनी बेटी को याद कर रहे हैं। ऐसी पोस्ट में क्रिकेट के लिए कोई गुंजाइश नहीं बचती लेकिन पाकिस्तानी फैंस ने इस पोस्ट पर भी मसूद को ट्रोल कर दिया। उनको खरी-खोटी सुनाई गई।

मसूद का अपनी बहन को लेकर ट्वीट

मसूद का अपनी बहन को लेकर ट्वीट

फैंस के गुस्से के तार पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हाल में ही सम्पन्न हुई टी20 सीरीज से जुड़े हैं जिसमें पाकिस्तान को अपनी धरती पर 4-3 से हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के बाद ही मसूद का अपनी बहन को लेकर ट्वीट आया था। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला रविवार को हुआ था जिसमें मसूद एकमात्र पाक बल्लेबाज थे जिन्होंने 50 से ऊपर का स्कोर करने में कामयाबी हासिल की। हालांकि फैंस ने धीमे स्ट्राइक रेट के लिए इस बल्लेबाज को ट्रोल किया क्योंकि पाकिस्तान को 210 रनों के चेज के दौरान तेज बल्लेबाज की दरकार थी।

मसूद को पब्लिक प्रैशर के चलते टीम में लिया गया

मसूद को पब्लिक प्रैशर के चलते टीम में लिया गया

निराश फैंस ने मसूद को भी इस हार का जिम्मेदार ठहराया। अगर पाकिस्तान मैच जीत जाता तो सीरीज भी उनके नाम हो जाती।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर कुछ समय से चल नहीं रहा है। मसूद को पब्लिक प्रैशर के चलते टीम में लिया गया था।

 बहन को जन्नत में ऊंची जगह मिले लेकिन..

बहन को जन्नत में ऊंची जगह मिले लेकिन..

हालांकि कुछ फैंस ने इस बात दुख जताया है कि मसूद की पोस्ट पर ऐसे उनको ट्रोल किया जा रहा है। जब एक फैन ने पूछ लिया कि ऐसा क्यों किया जा रहा है तो ट्रोल करने वाले एक फैन का जवाब था- घटिया परफॉर्मेंस के बाद इस मसूद ट्वीट कर रहा है, ये उसकी गलती है। एक फैन ने दुआ की है मसूद की बहन को जन्नत में ऊंची जगह मिले लेकिन साथ ही कहा कि, भाई तुम आज रात बहुत बकवास थे। सिलेक्टरों से कहो कि तुमको वर्ल्ड कप की टीम से बाहर करें।

 खुशदिल शाह पर भी सवाल

खुशदिल शाह पर भी सवाल

एक यूजर ने कहा कि मसूद ने यह ट्वीट गलत समय पर किया है। लोग समझ रहे है कि यह ध्यान भटकाने के लिए किया गया है। यासिर अली खान ने ट्वीट किया है कि तुमने सेल्फिश पारी खेली।

वैसे इस मुकाबले में पाकिस्तान के एक और खिलाड़ी खुशदिल शाह को भी ट्रोल किया गया। खुशदिल एक और अहम मैच में जल्द आउट हो गए। उन्होंने जब 20 के करीब ही रन बना तो दर्शकों ने 'पर्ची' स्लोगन लहराने शुरू कर रखे थे। ये खुशदिल को ट्रोल करने का तरीका था।

टीम मिडिल ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है

टीम मिडिल ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है

इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने 210 रनों का बड़ा टारगेट सेट किया था और पाकिस्तानी टीम मिडिल ऑर्डर की समस्या से जूझती रही। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के विकेट गिरने के बाद खुशदिल शाह एक बार फिर से फेल रहे।

Women's Asia Cup: जीत की हैट्रिक लगाने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, यूएई से होगा सामनाWomen's Asia Cup: जीत की हैट्रिक लगाने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, यूएई से होगा सामना

English summary
Shan Masood remembering his sister and shares the tweet, fans question the timing of this post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X