क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बेन स्टोक्स की उपस्थिति विराट कोहली की तरह है,' इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी तुलना

विराट कोहली का कद वर्ल्ड क्रिकेट में एकदम अलग ही है। उनके सामने गेंदबाजों को सोचना पड़ता है और वह हर प्रारूप में रन बनाते हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल अथर्टन ने दोनों के बीच तुलना करते हुए बयान दिया है।

Google Oneindia News

वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली का नाम सुनते ही गेंदबाजों को सोचना पड़ता है। उनके सामने गेंदबाजी करते हुए हर समय डर रहता है कि किस गेंद पर बाउंड्री पड़ जाएगी। विराट कोहली ने हर प्रारूप में खुद को साबित किया है। वर्ल्ड के किसी भी कोने में जाकर रन बनाने की क्षमता कोहली को अन्य बल्लेबाजों से अलग बनाती है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल अथर्टन ने विराट कोहली और बेन स्टोक्स को लेकर तुलना करने वाला बयान दिया है।

इंग्लैंड टीम के 12 से ज्यादा सदस्य वायरस से संक्रमित, पाकिस्तान दौरे पर आते ही हुए बीमारइंग्लैंड टीम के 12 से ज्यादा सदस्य वायरस से संक्रमित, पाकिस्तान दौरे पर आते ही हुए बीमार

बेन स्टोक्स की उपस्थिति कोहली की तरह

बेन स्टोक्स की उपस्थिति कोहली की तरह

अथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि स्टोक्स की उपस्थिति इंग्लैंड के लिए उसी तरह है, जैसे इंडिया के लिए विराट कोहली की है। भारत और वर्ल्ड में विराट कोहली सबसे अहम खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में खेलना अच्छी बात है और युवाओं ने इसको फॉलो भी किया है। स्टोक्स ने लियाम लिविंगस्टोन को भी कहा था कि हमारे साथ पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज के लिए चलो। बिग बैश लीग को छोड़ दो।

विराट कोहली हैं सफलतम कप्तान

विराट कोहली हैं सफलतम कप्तान

भारतीय टेस्ट इतिहास में विराट कोहली सफलतम कप्तान रहे हैं। उन्होंने 68 मैचों में कप्तानी करते हुए 40 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस दौरान घरेलू सरजमीं पर कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने में कोहली चौथे नम्बर पर आते हैं। कोहली ने लीडरशिप के अलावा बल्ले से भी टीम के लिए उचित योगदान दिया और टीम को जीत दिलाने में दोहरी भूमिका निभाई।

इंग्लैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर 17 साल बाद आई है

इंग्लैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर 17 साल बाद आई है

पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड टीम 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड टीम ने वहां टी20 सीरीज खेली थी। उसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम पहला टेस्ट मैच 1 दिसम्बर से खेलेगी। इससे पहले इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी वायरस से संक्रमित हो गए। उनको आराम करने की सलाह दी गई है। टेस्ट मैच से पहले सभी के ठीक होने का अनुमान है। देखना होगा कि इतने सालों के बाद आकर इंग्लैंड टीम पाकिस्तान में कैसा प्रदर्शन करेगी।

Comments
English summary
PAK vs ENG: Presence of Ben Stokes is like Virat Kohli says Michael Atherton
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X