क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगे डेब्यू बॉलर बने जाहिद, 33 ओवर में ही टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तानी स्पिनर जाहिद महमूद के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू बिल्कुल भूलने लायक साबित हुआ जब वे क्रिकेट इतिहास में सबसे महंगे डेब्यूटेंट बन गए।

Google Oneindia News
PAK vs ENG: Pakistani spinner Zahid Mahmood

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने जब इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में 17 साल बाद अंग्रेजों की मेजबानी की तब उत्सुकता चरम पर थी। पाक टीम में तब एक ऐसे स्पिनर का डेब्यू हुआ जो करीब 35 साल का है। सामने अंग्रेजों की धाकड़ टीम थी और पिच ऐसी पाटा थी कि उसको हाईवे या सड़क करार दिया गया। इंग्लिश टीम अब ब्रैडन मैकुलम के जमाने में बैजबॉल ब्रांड क्रिकेट खेलती है। यानी हर ओर से शामत और सबड़ी दुर्गति जाहिद महमूद नाम के गेंदबाजी की ही हुई। उनकी आंकड़े देखने के बाद एक बार तो ऐसा लगता है जैसे टीम मैनेजमेंट में किसी ने उनको प्लेइंग इलेवन में जगह देकर मानो बचा हुआ करियर भी तबाह कर दिया है।

अजीबोगरीब डेब्यूटेंट साबित हुआ ये गेंदबाज

अजीबोगरीब डेब्यूटेंट साबित हुआ ये गेंदबाज

अजीबोगरीब डेब्यूटेंट जाहिद ने इससे पहले 4 वनडे और 1 टी20आई मुकाबला खेला हुआ है। फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में भी जाहिद का रिकॉर्ड इतना घटिया है कोई भी उन्होंने अपने इंटरनेशनल टीम में लेने का नहीं सोचेगा लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा किया और वो भी करीब 35 साल की उम्र में। एक बार मान लिया जाए कि जाहिद बेहतरीन प्रदर्शन कितना भी कर लेते तब भी उनके पास इंटरनेशनल टीम को देने के लिए हद से हद पांच साल मुश्किल से होते। जाहिद 56 फर्स्ट क्लास मैचों में केवल 166 विकेट ले पाए हैं और उनका औसत 37.45 का है।

33 ओवर में ही तोड़ा 73 ओवर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

33 ओवर में ही तोड़ा 73 ओवर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

पहले टेस्ट की पहली पारी के दौरान जाहिद पर इतनी मार पड़ी की वे वर्ल्ड रिकॉर्ड से कम कुछ भी बनाने को नहीं माने। उन्होंने 33 ओवर में 1 ही ओवर मेडन देकर 235 रन दिए जिसमे 7.10 का इकॉनमी रहा और चार विकेट मिले। इस आंकड़े के साथ ये बॉलर डेब्यू में सबसे ज्यादा पिटने वाला गेंदबाज बन गया है। इससे पहले टेस्ट डेब्यू के दौरान सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सूरज रनदीव के नाम था जिन्होंने भारत के खिलाफ डेब्यू करते हुए कोलंबों में 222 रन खर्च किए थे लेकिन इसके लिए 73 ओवर फेंके थे। जाहिद ने तो ये रिकॉर्ड 33 ओवर में ही तोड़ दिया।

पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए तीन शतक लगा दिए हैं

पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए तीन शतक लगा दिए हैं

जाहिद के साथ बाकी पाक गेंदबाजों को भी अंग्रेजों ने तबीयत से धुना जिसके चलते इंग्लैंड ने पहली बारी में 101 ओवर में 10 विकेट पर 657 रन बनाए। चार बल्लेबाज ने शतक लगाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान भी 3 विकेट खोकर 400 का स्कोर कर लिया है पर पाक ने ये रन साढ़े तीन रन प्रति ओवर के हिसाब के किए हैं। पाकिस्तान की ओर से भी तीन शतक लग चुके हैं और ओपनरों के बाद कप्तान बाबर आजम ने तीन अंकों को छुआ है। कुल मिलाकर गेंदबाजी की कब्रगाह यह टेस्ट ड्रा की ओर बढ़ रहा है और क्रिकेट का बेड़ागर्क कर रहा है।

(Photo Credit- Cricket Pakistan/Saj Sadiq/Twitter)

पहली पारी में दो सौ, दूसरी में फिर सौ, मार्नस लाबुशेन का डबल धमाल, रिकॉर्ड बने कमालपहली पारी में दो सौ, दूसरी में फिर सौ, मार्नस लाबुशेन का डबल धमाल, रिकॉर्ड बने कमाल

Comments
English summary
PAK vs ENG: Pakistani spinner Zahid Mahmood makes unwanted world record on his test debut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X