क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'इसकी और कोहली की दिक्कत एक ही है', हफीज ने दी पाकिस्तानी बॉलर को भी लंबे ब्रेक की सलाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 7 अगस्त: दिमागी समस्या ऐसी चीज होती है जो आपको शारीरिक तौर पर भी प्रभावित करती है और लगभग हर स्तर पर आप किसी न किसी समस्या से जूझते रहेंगे। इसलिए कहते हैं कि अगर दिमाग सही है तो बाकी चीजें भी ठीक हो सकती है लेकिन अगर दिमाग ही सही ना हो तो बाकी जगह कितना भी भरसक प्रयास कर लिया जाए वह समस्या बनी रहती है। विराट कोहली को लेकर कई क्रिकेटर बता चुके हैं कि उनकी समस्या मानसिक है और अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज का भी नाम जुड़ गया है।

 कोहली दिमागी दबाव की समस्या से जूझ रहे हैं

कोहली दिमागी दबाव की समस्या से जूझ रहे हैं

हफीज ने कहा है कि विराट कोहली दिमागी दबाव की समस्या से जूझ रहे हैं। ये कोई बीमारी नहीं है, ना ही कोई कमी है बल्कि आज की तारीख में जो जीवन शैली खिलाड़ी अपना रहे हैं यह मेंटल प्रेशर उसका ही एक साइड प्रोडक्ट है जिससे आपको जूझना होगा। एक तरफ खिलाड़ियों के पास बेहिसाब पैसा आता जा रहा है तो दूसरी और उसको कमाने के लिए उनको अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय पूरी तरह एक ही क्षेत्र में झौंकना होता है और अंत में उनको शारीरिक व मानसिक थकान ही मिलती है।

पाकिस्तान के हसन अली का भी नाम लिया

पाकिस्तान के हसन अली का भी नाम लिया

मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के हसन अली का भी नाम लिया है जो तेज गेंदबाज है। उनका मानना है कि हसन अली भी कुछ ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं। उनको भी विराट कोहली की तरह ब्रेक देना चाहिए। हफीज ने कहा है कि विराट कोहली पिछले एक दशक से बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन वे दो-तीन साल में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जो T20 वर्ल्ड कप में शतक लगाया था, कोई खास असरदार नहीं था।

 आराम देने का फैसला बहुत ही बेहतरीन

आराम देने का फैसला बहुत ही बेहतरीन

हफीज डॉन के हवाले से यह भी कहते हैं कि विराट कोहली बहुत ज्यादा मानसिक दबाव से जूझ रहे थे। इसलिए उनको आराम देने का फैसला बहुत ही बेहतरीन है। विराट कोहली असरदार बल्लेबाजी करने में कामयाब नहीं रहते तो उनके खेलने का कोई मतलब भी नहीं है। बल्लेबाज या गेंदबाज प्रभावशाली तभी साबित होता है जो गेम पर अपना असरदार प्रभाव छोड़े। लेकिन विराट कोहली के केस में हम दो-तीन साल से ऐसा नहीं देख रहे थे।

एक बार फिर से प्रभावशाली खिलाड़ी बन जाएंगे कोहली

एक बार फिर से प्रभावशाली खिलाड़ी बन जाएंगे कोहली

वे विराट कोहली को ब्रेक देने के फैसले को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का वन ऑफ द बेस्ट फैसला भी कहते हैं। इससे विराट कोहली को समय मिलेगा और उसके बाद एक बार फिर से प्रभावशाली खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने कहा, हर खिलाड़ी को एक ब्रेक की जरूरत होती है। भारतीय बोर्ड ने सही फैसला किया है। यह ब्रेक विराट कोहली को वापसी करने में और एक असरदार खिलाड़ी बनने में मदद करेगा। विराट कोहली ने अपना असर छोड़ दिया था।

मिनटों में गंवाए ऐसे विकेट, फिर वेस्टइंडीज से 191 चेज ही नहीं होने थे, कैसे पलटा खेल- VIDEOमिनटों में गंवाए ऐसे विकेट, फिर वेस्टइंडीज से 191 चेज ही नहीं होने थे, कैसे पलटा खेल- VIDEO

Comments
English summary
Mohammed Hafeez feels Virat Kohli and Hasan Ali face same problem, a long break is the key
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X