क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्पॉट फिक्सिंग में जेल की हवा खा चुके पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दीप्ति शर्मा को बताया ‘चीटर’

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 सितंबर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा सुर्खियों में हैं। शनिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया, जहां दीप्ति द्वारा किया गया रन आउट विवाद का हिस्सा बन गया है। दीप्ति ने चार्लोट डीन को मांकडिंग आउट कर भारत को शानदार जीत दिलाई। दीप्ति की इस हरकत के बाद इंग्लैंड के फैंस मैदान पर ही उनकी आलोचना करते दिखे। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने भी इसकी आलोचना की। अब इस लिस्ट में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम भी जुड़ गया है।

Recommended Video

INDW vs ENGW: Deepti Sharma के Run Out के बाद दो गुटों में बंटा Cricket जगत |वनइंडिया हिंदी*Cricket

बदल गया जेंटलमैन गेम.. 1 अक्टूबर से लागू होंगे ICC के नए नियम, मांकडिंग पर भी आया बड़ा फैसलाबदल गया जेंटलमैन गेम.. 1 अक्टूबर से लागू होंगे ICC के नए नियम, मांकडिंग पर भी आया बड़ा फैसला

आसिफ ने कहा चीटर

आसिफ ने कहा चीटर

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने दीप्ति शर्मा द्वारा किया गया रन आउट देखने के बाद उनको चीटर बताया है। आसिफ ने ट्वीट कर लिखा, ''हम ये देख सकते हैं कि यहां बॉलिंग करने का कोई इरादा ही नहीं है। वो सिर्फ नॉन-स्ट्राइक पर खड़ी बल्लेबाज की ओर देख रही है ताकि उसे चीट कर सके। ये सही नहीं है और खेल भावना के विपरीत है।''

खुद पर लगे फिक्सिंग के आरोप

खुद पर लगे फिक्सिंग के आरोप

भारतीय ऑलराउंडर को चीटर कहने वाले आसिफ पर खुद स्पॉट फिक्सिंग के कड़े आरोप लगे हैं। 2010 में इंग्लैंड दौरे पर आसिफ पर स्पॉट फिक्सिंग का मामला दर्ज हुआ था। फिक्सिंग के आरोप सही साबित होने पर उनके ऊपर 7 साल का बैन लगाया गया था और पाक पेसर को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। इससे पहले भी कई बार वह नशीली दवाओं का सेवन करते हुए पकड़े गए। आसिफ का करियर खुद विवादों भरा रहा और ऐसे में उन्होंने दीप्ति को चीटर कहकर अपने ही ऊपर सावलियां निशान खड़े कर लिए हैं।

ब्रॉड-एंडरसन ने क्या कहा

ब्रॉड-एंडरसन ने क्या कहा

दीप्ति शर्मा के रन आउट ने क्रिकेट जगत में एक नई बहस को पैदा कर दिया है। ब्रॉड ने इस पर ट्वीट कर लिखा, 'एक रन आउट? मैच को खत्म करने का बेहद खराब तरीका।' एंडरसन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी ट्वीट कर लिखा, 'कभी नहीं समझ पाउंगा कि खिलाड़ियों को ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ती है? क्या वह बढ़त ले रही है?।'

क्या कहता है नियम

क्या कहता है नियम

आईसीसी का नया नियम मांकडिंग के तहत आता है। मांकडिंग को अब अनुचित खेल सेक्शन से रन आउट में ट्रांसफर किया गया है। अब मांकडिंग को सामन्य रन आउट ही माना जाएगा। आईपीएल 2018 में रविचंद्रन अश्विन ने भी जोस बटलर को कुछ ऐसे ही आउट किया था। तब भी मांकडिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था।

English summary
Mohammad Asia calls Deepti Sharma Cheater after mankading run out
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X