क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mohammed Shami-Hasin Jahan: क्रिकेटर शमी को लगा कोर्ट से झटका! हर महीने देने होंगे 'हसीन' बीवी को इतने लाख

मोहम्मद शमी के साथ हसीन जहां की ये दूसरी शादी थी। हसीन जहां की पहली शादी बंगाल के बीरभूम में स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले सैफुद्दीन नामक युवक से हुई थी।

Google Oneindia News

 Mohammed Shami-Hasin Jahan:

Mohammed Shami-Hasin Jahan case : टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडेसीरीज में काफी व्यस्त हैं, जहां मैदान पर उनकी छनछनाती गेंदों के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज पस्त हो जाते हैं वहीं कोलकाता कोर्ट की ओर मोहम्मद शमी को तगड़ा झटका लगा है, अदालत ने उन्हें अपनी पत्नी हसीन जहां को हर महीने 1 लाख 30 हजार रुपए गुजारा भत्ता देने की बात कही है, जिसमें से पचास हजार उनकी पत्नी को मिलेंगे और 80 हजार उनकी बेटी पर खर्च होगा।

हसीन ने की थी 10 लाख रु महीना भत्ते की मांग

हसीन ने की थी 10 लाख रु महीना भत्ते की मांग

हालांकि हसीन जहां ने अदालत में 10 लाख रु महीना भत्ता देने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने उनकी धनराशि को कम कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हसीन अब कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर सकती है। मालूम हो कि हसीन जहां ने शमी के खिलाफ साल 2018 में केस फाइल किया था।


Wisden T20 Team of the Year: सूर्यकुमार को मिली विजडन लिस्ट में जगह

घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न जैसे आरोप

घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न जैसे आरोप

मालूम हो कि बेपनाह हुस्न की मल्लिका हसीन जहां ने क्रिकेटर शमी से साल 2014 में प्रेम-विवाह किया था। इस खूबसूरत जोड़े को देखकर लोग आहें भरा करते थे।

शमी हैं बुरा पति: हसीन जहां

लेकिन शादी के चार साल बाद इस हसीन जोड़े के प्रेम की जो शक्ल सामने आई उसे देखकर दुनिया हैरान रह गई क्योंकि हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और मैच फिक्सिंग समेत जैसे आरोप लगाए थे, हालांकि मैच फिक्सिंग वाला आरोप बीसीसीआई ने खारिज कर दिया था लेकिन इसके बावजूद हसीन जहां ने शमी को बुरे पति होने का टैग दे दिया।

मां के कलेजे के टुकड़े हैं ये क्रिकेटर्स, कहलाते हैं 'Mumma's Boy'

 गुजारा भत्ता वाला फैसला

गुजारा भत्ता वाला फैसला

उन्होंने उनके खिलाफ साल 2018 में केस फाइल कर दिया, जिसमें कोर्ट ने अब गुजारा भत्ता वाला फैसला सुनाया है। आपको बता दें कि हसीन और शमी की एक बेटी भी है, जो कि फिलहाल अपनी मम्मी के पास रहती है और शमी उससे मिलने के लिए तरसते रहते हैं।

शमी के परिवार पर भी उत्पीड़न का आरोप

हसीन जहां ने केवल शमी पर ही नहीं बल्कि उनके मम्मी-पापा और उनकी पूरी फैमिली पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि नके ससुराल वाले उन्हें पसंद नहीं करते थे और कई बार उन्होंने उन पर हाथ भी उठाया था और ये सब कुछ शमी जानते थे लेकिन कभी भी उन्होंने मेरे लिए कोई आवाज नहीं उठााई बल्कि उन्होंने भी मेरा नहीं बल्कि घरवालों का ही साथ दिया।

हसीन जहां की ये दूसरी शादी थी

हसीन जहां की ये दूसरी शादी थी

आपको बता दे कि शमी के साथ हसीन जहां की ये दूसरी शादी थी। हसीन जहां की पहली शादी बंगाल के बीरभूम में स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले सैफुद्दीन नामक युवक से हुई थी और इस शादी से उन्होंने दो बच्चे भी थे लेकिन साल 2010 में हसीन का सैफुद्दीन से तलाक हो गया।

चार साल में ही टूटी शमी से शादी

इसके बाद उनकी मुलाकात शमी से हुई और फिर दोनों में प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली लेकिन इस शादी की उम्र भी लंबी नहीं रही और आज दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं, हालांकि दोनों का तलाक का केस अभी चल रहा है, शमी से शादी करने के लिए हसीन ने मॉडलिंग छोड़ दी थी लेकिन साल 2018 के बाद से वो फिर से ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बन गई हैं।

KL Rahul-Athiya Marriage: सुनील शेट्टी ने की है मुस्लिम मोनिशा से शादी, जानिए क्रिकेटर के ससुराल के बारे मेंKL Rahul-Athiya Marriage: सुनील शेट्टी ने की है मुस्लिम मोनिशा से शादी, जानिए क्रिकेटर के ससुराल के बारे में

Recommended Video

Mohammed Shami को कोर्ट का आदेश, पत्नी Hasin Jahan और बेटी को देना होगा महीना भत्ता | वनइंडिया हिंदी

English summary
A Kolkata court on Monday ordered Indian pacer Mohammed Shami to pay a monthly alimony of Rs 1.30 lakh to his estranged wife Hasin Jahan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X