क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लेजेंडस लीग क्रिकेट पर हुई रोक लगाने की मांग, हाई कोर्ट ने खारिज की अपील

Google Oneindia News
LLC
Photo Credit: Twitter

नई दिल्ली। क्रिकेट के खेल से संन्यास का ऐलान कर चुके खिलाड़ियों से सुसज्जित लेजेंडस लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सीजन का आगाज 20 जनवरी से ओमान के मैदान पर हो गया है, जहां पर फैन्स को अपने समय के दिग्गज खिलाड़ियों को दोबारा मैदान पर खेलते हुए देखने को मौका मिला। यह टूर्नामेंट त्रिकोणीय टी20 सीरीज के प्रारूप में खेला जा रहा है जिसमें इंडियन महाराजा (रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ी), एशिया लॉयन्स (रिटायर्ड पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तानी खिलाड़ी) और वर्ल्ड जाएंटस (रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के रिटायर्ड खिलाड़ी) की टीमें हिस्सा लेती नजर आ रही हैं। इस बहुप्रतिक्षित टूर्नामेंट का पहला मैच इंडियन महाराजा और एशिया लॉयन्स की टीम के बीच खेला गया जिसमें पठान ब्रदर्स के शानदार प्रदर्शन के चलते इंडियन महाराज की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की।

इस दौरान जहां फैन्स पुराने जमाने की यादों में खोये हुए हैं तो वहीं पर लेजेंडस लीग क्रिकेट पर दिल्ली हाईकोर्ट में एक हलफनामा दायर किया गया है, जिसमें प्लेनटिफ ने आयोजकों पर उनके आइडिया को चोरी करने का आरोप लगाते हुए टूर्नामेंट पर रोक लगाने की मांग की थी। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि उन्होंने रिटायर्ड खिलाड़ियों को लेकर टूर्नामेंट कराने का आइडिया तैयार किया था।

और पढ़ें: IND vs SA: 3 जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके केएल राहुल, ठोंका कप्तानी का पहला अर्धशतक

हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने लेजेंड लीग क्रिकेट पर दायर किये गये इस हलफनामे को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि कोई भी एक क्रिकेट टूर्नामेंट पर कॉपीराइट का दावा नहीं कर सकता है, जिसमें कुछ तय ही संभावनायें होती है। जस्टिस आशा मेनन ने याचिकाकर्ता समीर कसाल की याचिका को शुरुआती तथ्यों को देखते हुए कोई भी राहत देने से इंकार कर दिया है और यह भी साफ किया कि समीर कसाल ने जिन भी आइडियाज का जिक्र किया है उसका इस्तेमाल टूर्नामेंट में नहीं हुआ है।

फैसले के अनुसार समीर के आइडिया लंबे समय से पब्लिक डोमेन में मौजूद हैं, जिस पर कोई भी अपना एकाधिकार नहीं जता सकता है। जस्टिस मेनन ने आगे बात करते हुए कहा कि लेजेंडस लीग क्रिकेट का प्रारूप याचिकाकर्ता की अपील से अलग है, ऐसे में उनके कॉन्सेप्ट के चोरी करने का आरोप का कोई आधार नहीं है।

और पढ़ें: IND vs SA: वनडे करियर में पहली बार स्पिनर ने कोहली को डक पर किया आउट, नाम हुए कई शर्मनाक रिकॉर्ड

गौरतलब है कि समीर कसाल ने दावा किया था उन्होंने संन्यास ले चुकी खिलाड़ियों को लेकर टी10 फॉर्मेट में एक टूर्नामेंट आयोजित कराने का आइडिया दिया था, जिसका आयोजन भारतीय परिवेश से सुसज्जित स्टेडियम में किया जाना चाहिये। समीर ने अपने दावे को ज्यादा तूल देते हुए कहा कि उनके कॉपीराइट दावे पर संज्ञान लेते हुए टूर्नामेंट पर रोक लगा दी जाये।

आपको बता दें कि टूर्नामेंट का दूसरा मैच एशिया लॉयन्स और वर्ल्ड जाएंटस के बीच खेला जायेगा। जहां पर वर्ल्ड जाएंटस की टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी तो वहीं पर एशिया लॉयन्स चाहेगी कि जीत हासिल कर टूर्नामेंट के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गये।

English summary
Legends League Cricket lawsuit filed on copyright claim Delhi High Court refuses to stay
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X