क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: 3 जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके केएल राहुल, ठोंका कप्तानी का पहला अर्धशतक

Google Oneindia News
IND vs SA
Photo Credit: BCCI/Twitter

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच पार्ल के बोलैंड पार्क मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस दौरान भारतीय टीम ने 36 ओवर्स का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 203 रन जोड़ लिये हैं। भारतीय टीम के लिये इस मैच में पहले विकेट के लिये अर्धशतकीय साझेदारी आयी जिसके बाद लगातार दो विकेट खोने के चलते टीम इंडिया एक बार फिर मुश्किलों में जूझती नजर आयी, हालांकि कप्तान केएल राहुल (55) और ऋषभ पंत (85) ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिये 115 रनों की साझेदारी की और अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किये।

और पढ़ें: लेजेंडस लीग क्रिकेट के ओपनिंग मैच में बजा पठान ब्रदर्स का डंका, एशिया लॉयन्स को हराया

जहां विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 43 गेंदों में अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया तो वहीं पर भारतीय कप्तान केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का 10वां और कप्तानी का पहला अर्धशतक लगाया। इस साझेदारी के दौरान जहां ऋषभ पंत ने 71 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के लगाकर 85 रनों की पारी खेली तो वहीं पर केएल राहुल ने भले ही अर्धशतक लगाया लेकिन वो अपनी पारी में संघर्ष करते नजर आये।

और पढ़ें: IND vs SA: वनडे करियर में पहली बार स्पिनर ने कोहली को डक पर किया आउट, नाम हुए कई शर्मनाक रिकॉर्ड

महज 8 रन पर मिला पहला जीवनदान

महज 8 रन पर मिला पहला जीवनदान

इतना ही नहीं केएल राहुल को अपनी पारी के दौरान एक या दो नहीं बल्कि 3 बार जीवनदान मिला, जिसके बावजूद वो किस्मत से मिले जीवनदान का उतना फायदा नहीं उठा सके और 79 गेंदों में सिर्फ 4 चौके लगाये और 55 रनों की ही पारी खेली। केएल राहुल को अपनी पारी का पहला जीवनदान पारी के पांचवे ओवर में मिला जब वो महज 8 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। लुंगी एंगिडी के इस ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने शॉर्ट बॉल पर शॉट लगाने की कोशिश की, हालांकि एकस्ट्रा बाउंस के चलते गेंद गली में खड़े डेविड मलान के पास पहुंची। डेविड मलान इस आसान से कैच को नहीं पकड़ सके और केएल राहुल को पहला जीवनदान मिल गया।

तय था रन आउट, पर किस्मत ने बचाया

तय था रन आउट, पर किस्मत ने बचाया

केएल राहुल को पारी में दूसरा जीवनदान 15वें ओवर में मिला जहां पर वो आराम से रन आउट होते नजर आ रहे थे लेकिन वो किस्मत की वजह से अकेले ही बैटिंग क्रीज तक पहुंच कर नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंचने में कामयाब हो गये। इस वक्त केएल राहुल 27 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि ऋषभ पंत कुछ देर पहले ही बल्लेबाजी करने के लिये उतरे थे। केशव महाराज के इस ओवर की पांचवी गेंद पर ऋषभ पंत ने 2 रन लिया था। आखिरी गेंद पर पंत ने मिड विकेट की दिशा में शॉट खेला और जब तक नॉन स्ट्राइकर एंड पर देखा तब तक केएल राहुल आधी पिच पर कर चुके थे। हालांकि पंत ने दौड़ने से इंकार कर दिया लेकिन तब तक राहुल क्रीज पर पहुंच चुके थे, ऐसे में फील्डर के हाथ में गेंद थी और ऐसा लगा कि दोनों खिलाड़ी एक ही तरफ खड़े हो गये हैं तो राहुल का रन आउट होना पक्का है।गौरतलब है कि फील्डर का थ्रो महाराज के लिये हॉफ वॉली पर आया और वो गेंद को पकड़ पाने में नाकाम रहे।

वहीं महाराज के पीछे गेंद को पकड़ने के लिये खड़े टेंबा बावुमा भी इसे पकड़ नहीं सके और केएल राहुल ने वापस नॉन स्ट्राइकर एंड पर दौड़ लगा दी और गेंद के बॉलर एंड तक आने से पहले क्रीज में पहुंच गये। केएल राहुल के लिये यह बहुत बड़ा जीवनदान साबित हुआ जहां पर उनका आउट होना बिल्कुल तय नजर आ रहा था।

अर्धशतक से पहले मिला तीसरा जीवनदान

अर्धशतक से पहले मिला तीसरा जीवनदान

केएल राहुल को पारी में तीसरा जीवनदान तब मिला जब वो 46 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। पारी के 27वें ओवर में एंडिले फेकलुक्वायो गेंदबाजी कर रहे थे, जिनकी दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल ने बाहर जाती गेंद पर तेजी से शॉट लगाया लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े एडेन मार्करम के हाथ में पहुंची। गेंद सीधा उनके हाथ में पहुंची, जहां पर कैच की ऊंचाई भी काफी अच्छी थी लेकिन मार्करम उसे पकड़ नहीं सके और पारी में तीसरा जीवनदान मिला। केएल राहुल खुद को मिले तीन जीवनदान का कुछ खास फायदा नहीं उठा सके और मंगला की गेंद फ्लिक करने के चक्कर में रासी वैन डार दुसैं को कैच थमाकर वापस लौटे।

English summary
India vs South Africa 2nd ODI Luck favors KL rahul thrice in Boland Park slams first fifty as ODI captain in Paarl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X