क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'नशे में धुत होकर क्रुणाल पांड्या ने किया ट्वीट', दीपक हुड्डा को याद कर फैंस ने लिए मजे

Google Oneindia News
krunal

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम अब विंडीज की मेजबानी करने के लिए तैयार है। सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बुधवार को बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया। ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को झटका मिला क्योंकि उन्हें नहीं चुना गया। लेकिन उन्हें इससे भी बड़ा झटका उस समय लगा जब टीम सेलेक्शन के बाद उनका ट्वीट अकाउंट हैक हो गया। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर का ट्विटर अंकाउट हैक हुआ है। इससे पहले साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटशन का इंस्टाग्राम हैक हुआ था। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का भी ट्विटर अंकाउट हैक हुआ था।

यह भी पढ़ें- रवि शास्त्री का दावा- कोहली के पास हैं अभी भी 5 साल, लेकिन माननी होगी ये बात

दीपक हुड्डा को याद कर फैंस ने लिए मजे

दीपक हुड्डा को याद कर फैंस ने लिए मजे

जैसे ही क्रुणाल का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ तो उसमें एक के बाद एक 10 ट्वीट होते हुए दिखे। अकाउंट हैक करने वाले हैकर ने लिखा कि वो बिटकॉइन के लिए ऑलराउंडर का ट्विटर अकाउंट बेच रहे हैं। इसके अलावा हैकर ने ट्विटर यूजर्स से क्रिप्‍टोकरेंसी भेजने को भी कहा। हैकर ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर कुछ यूजर्स के लिए भद्दी टिप्‍पणी भी की। एक समय लोगों को लगा कि ये ट्विट्स क्रुणाल ने ही की हैं। ऐसे में उन्होंने दीपक हुड्डा को याद करते हुए उनके मजे लेना शुरू कर दिए।

कही ये बातें

कही ये बातें

क्रुणाल के ट्वीटर अकाउंट पर हुए अजीब ट्वीट्स को देखते हुए लोग अलग-अलग राय देने लगे। एक यूजर ने कहा, ''कल के सिलेक्शन के बाद नशे में धुत होकर क्रुणाल पांड्या ने किया ट्वीट, फिर बोलेगा कि ट्विटर अकाउंट हैक हो गया।'' वहीं एक यूजर ने कहा- दीपक हुड्डा के भारतीय टीम में चुने जाने के बाद कुणाल पांड्या का अकाउंट हैक हो गया था। यह घटनाओं की कुछ बेहतरीन सीरीज है।''

क्या था हुड्डा-क्रुणाल के बीच विवाद

क्या था हुड्डा-क्रुणाल के बीच विवाद

गाैरतलब हो कि क्रुणाल पंड्या का पिछले साल दीपक हुडा के साथ हुआ एक विवाद काफी चर्चा में भी रहा था। दीपक ने अचानक सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी से पहले टीम से हटने का फैसला किया। उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को चिठ्ठी लिखकर टीम के कप्तान कप्तान क्रुणाल पर गाली देने और करियर खत्म करने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इसके बाद हुड्डा ने टीम का बायो-बबल छोड़ राजस्थान का हाथ थाम लिया था। उन्होंने फिर 6 मैच में 73.50 की औसत से 294 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी दीपक ने 6 मैच में 1 शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 198 रन बनाए थे। साथ में एक विकेट भी लिया था और अब उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया।

गाैरतलब गो कि क्रुणाल पंड्या भारतीय टीम के लिए 5 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 130 रन बनाने के साथ सिर्फ विकेट लिया है। वहीं टी20 में उन्होंने 124 रन बनाने के अलावा 15 विकेट लिए हैं। क्रुणाल के अलावा हार्दिक पांड्या भी अभी टीम में वापसी नहीं कर पाए।

Comments
English summary
Krunal Pandya Twitter account hacked, fans remembering Deepak Hooda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X