क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बाबर आजम को दी थी कप्तान नहीं बनने की सलाह, लेकिन उसने...', पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा

एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार को पाकिस्तानी क्रिकेटर और फैंस अब तक भुला नहीं पाए हैं। एशिया कप की सबसे कमजोर टीम मानी जाने वाली श्रीलंका ने टूर्नामेंट को जीतकर सभी को हैरान किया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 सितंबर। एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार को पाकिस्तानी क्रिकेटर और फैंस अब तक भुला नहीं पाए हैं। एशिया कप की सबसे कमजोर टीम मानी जाने वाली श्रीलंका ने टूर्नामेंट को जीतकर सभी को हैरान किया। वहीं भारत को हराने के बाद पाकिस्तान की टीम एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। लेकिन कप्तान बाबर आजम टीम को यह ट्रॉफी नहीं दिला सके।

Roger Federer Retirement: रोजर फेडरर ने किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर पोस्ट की भावुक चिट्ठीRoger Federer Retirement: रोजर फेडरर ने किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर पोस्ट की भावुक चिट्ठी

एशिया कप में पाकिस्तान को झेलनी पड़ी थी हार

एशिया कप में पाकिस्तान को झेलनी पड़ी थी हार

पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज कामरान अकमल से लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर तक ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने के तरीके पर सवाल खड़े कर दिए। मिडल ऑर्डर में टीम कई अहम मौकों पर फिसड्डी साबित रही है। वहीं कप्तान बाबर आजम का बल्ला भी पूरे एशिया कप के दौरान खामोश ही रहा। एशिया कप हारने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

कामरान अकमल ने बाबर आजम से कही थी यह बात

कामरान अकमल ने बाबर आजम से कही थी यह बात

एक यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कामरान अकमल ने कहा कि जब मुझे पता चला था कि बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाया गया है। मैंने तब उनसे कहा था कि मुझे नहीं लगता कि आपको अभी कप्तान बनना चाहिए। आपको अगले तीन-चार साल में बढ़िया प्रदर्शन करना चाहिए... अभी पूरा बैटिंग लाइनअप आपके भरोसे है। ऐसे समय में आपको कप्तानी का भार नहीं लेना चाहिए था।

बल्लेबाजी पर फोकस करने को दी थी नसीहत

बल्लेबाजी पर फोकस करने को दी थी नसीहत

कामरान अकमल ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि मैंने तब बाबर से कहा था कि अगर आप 35-40 शतक बनाने की तरफ अभी अपना ध्यान देते हो तो इससे आपको आगे काफी फायदा मिलेगा। जैसे ही सरफराज अहमद कप्तानी छोड़ेंगे आपको ही कप्तान बनाया जाएगा। लेकिन अभी यह सही समय नहीं है। आपको अभी अपनी बल्लेबाजी पर मेहमत करने की जरूरत है।

इंग्लैंड के खिलाफ बाबर होंगे कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ बाबर होंगे कप्तान

बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में 7 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। 20 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच होने वाले इस मुकाबलों पर सभी की नजरें रहेगी। फिलहाल इस सीरीज में भी पाकिस्तानी टीम की कप्तानी बाबर आजम ही करते दिखाई देंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आमिर जमाल,अबरार अहमद, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ , इफ्तिखार अहमद,खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, और उस्मान कादिर।

Comments
English summary
Kamran Akmal reveals he asked Babar Azam to reach Virat Kohli's level first before taking up captaincy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X