क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंग्लैंड की 18 साल की सनसनी ने IPL 2023 Auction से वापस लिया नाम, पहले ही मैच में किया था कमाल

इंग्लैंड की 18 साल की सनसनी ने पहले ही टेस्ट में हैरतअंगेज प्रदर्शन करके डेब्यूटेंट के तौर पर रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 1949 का रिकॉर्ड तोड़ा था और अपनी टीम को जिताने में अहम रोल अदा किया था। वे अभी IPL नहीं खेलना चाहते

Google Oneindia News
 Rehan Ahmed

एक तरफ जहां दुनिया भर के क्रिकेटर आईपीएल में कॉन्ट्रेक्ट पाने का ख्वाब देखते हैं तो वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से कुछ ऐसे क्रिकेटरों का दिखना जारी है जो इस कैश रिच लीग से ऊपर नेशनल टीम को रख रहे हैं या फिर खुद को रेड बॉल क्रिकेट में तराशने के लिए वक्त दे रहे हैं। शायद ही भारत का कोई युवा क्रिकेटर आईपीएल के बिना अपने करियर की सुखद कल्पना कर पाए लेकिन इंग्लैंड की नई युवा सनसनी रेहान अहमद के लिए अपनी पड़ाव कई बाकी हैं जिसके बाद ही आईपीएल जैसी लीगों को अपने करियर का हिस्सा बनाएंगे। (Photo Credit- Rehan Ahmed Instagram)

सबसे युवा टेस्ट डेब्यूटेंट का रिकॉर्ड बनाया था

सबसे युवा टेस्ट डेब्यूटेंट का रिकॉर्ड बनाया था

रेहान ने इंग्लैंड के सबसे युवा टेस्ट डेब्यूटेंट का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ कराची में बनाया था। तब वे इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के 5 विकेट लेने वाले टेस्ट डेब्यूटेंट भी बने। इसके बाद माना जाने लगा कि ये खिलाड़ी आईपीएल में भी बढ़िया रहेगा। हालांकि इस 18 साल के युवा ने आईपीएल 2023 की नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है क्योंकि वे रेड बॉल क्रिकेट में खुद को और विकसित करना चाहते हैं। सिर्फ रेहान ही नहीं, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स और एलेक्स हेल्स जैसे कई इंग्लिश क्रिकेटरों ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है। भले ही सभी ने इसका कारण नहीं बताया हो, लेकिन यह उम्मीद की जाती है कि बिलिंग्स और वोक्स अपने रेड-बॉल क्रिकेट में सुधार करना चाहते हैं और इस तरह, आईपीएल 2023 से बाहर रहेंगे।

ब्रेडन मैकुलम ने हरी झंडी भी दी मगर नहीं माने

ब्रेडन मैकुलम ने हरी झंडी भी दी मगर नहीं माने

रेहान का ये फैसला तब आया जब इंग्लैंड के फेमस कोच ब्रेंडन मैकुलम ने युवा खिलाड़ी की तारीफ की और उनको आईपीएल में खेलने के लिए प्रेरित भी किया। मैकुलम इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के भी चर्चित कोच रह चुके हैं और यहां भी उन्होंने खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी दी थी लेकिन आईपीएल क्रिकेटर उतना खुलकर नहीं खेल पाए जितना की बेन स्टोक्स एंड कंपनी से खेलकर दिखाया है।

रेहान अहमद के माइंड में इंग्लैंड का सबसे बड़ा क्रिकेट दांव द एशेज घूम रही है। ये ट्रॉफी उनके लिए वर्ल्ड कप से कम नहीं है बल्कि जब बात सम्मान की आती है तो ये वर्ल्ड कप से भी बड़ी बन जाती है। एशेज को ध्यान में रखते हुए युवा अहमद ने आईपीएल से नाम वापस लेने का फैसला किया।

क्या कहा कोच ने

क्या कहा कोच ने

मैकुलम ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए कहा था, ये शानदार रहेगा। अगर वो ऐसा करता है तो बेहतरीन होगा। मैं भी कुछ सालों के लिए आईपीएल में शामिल रहा हूं। कई बार ये खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा साबित होता है तो कई बार नहीं हो पाता। तो क्यों नहीं (खुद को मौका दें)?

मैकुलम ने आगे कहा कि अलग-अलग कोचों, खिलाड़ियों, माहौल और अपेक्षाओं के बीच खुद को एक अवसर देकर देखा जाए। 18 साल का एक लड़का दुनिया में क्रिकेट के इतने अवसर और कहा पा सकता है? मुझे लगता है हमें इसके लिए बढ़ावा देना चाहिए।

Recommended Video

PAK vs ENG: Rehan Ahmed ने 18 साल की उम्र में Pakistan के खिलाफ रचा इतिहास | वनइंडिया हिंदी *Cricket
ऑलराउंडर के तौर पर ढालना चाहता है इंग्लैंड मैनेजमेंट

ऑलराउंडर के तौर पर ढालना चाहता है इंग्लैंड मैनेजमेंट

इस बीच, अहमद लीसेस्टरशायर के लिए डिवीजन टू क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे ताकि इंग्लैंड टेस्ट टीम में अपनी स्थिति को मजबूत किया जाए। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती चरण में काफी संभावनाएं दिखाई हैं और रिपोर्टों के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) काउंटी टीम के साथ मिलकर उनके कौशल को और विकसित करने के लिए काम कर रहा है। खबर ये भी है कि इंग्लिश मैनेजमेंट चाहता है कि रेहान आने वाले सीजन के लिए खुद को एक ऑलराउंडर के तौर पर तैयार करें।

उमेश यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते 227 पर ढेर हुई बांग्लादेश पारी, अश्विन को भी मिले 4 विकेटउमेश यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते 227 पर ढेर हुई बांग्लादेश पारी, अश्विन को भी मिले 4 विकेट

Comments
English summary
England 18 year old record breaker test debutant Rehan Ahmed pulls out his name from IPL Auction 2023. He wants to focus more on red ball cricket.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X