क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022: बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रनों से दी मात, हेजलवुड ने झटके 4 विकेट

Google Oneindia News

मुंबई, अप्रैल 19। IPL 2022 के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स को 18 रनों से मात देकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी। लखनऊ की ओर से ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। कप्तान केएल राहुल ने 24 गेंदों में 30 रन का योगदान दिया। इस हार के साथ लखनऊ सुपर जॉयंट्स पॉइंट टेबल चौथे स्थान पर खिसक गई है।

RCB beat lucknw

क्रुणाल पांड्या को बैटिंग ऑर्डर में किया गया प्रमोट

आपको बता दें कि इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने क्रुणाल पांड्या को प्रमोट करते हुए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने भेजा था। पांड्या ने 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रन की अच्छी पारी खेली। पांड्या ने चौथे विकेट के लिए दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 27 गेंदों में 36 रन जोड़े। दीपक हुड्डा ने 14 गेंदों में 13 रन की पारी खेली।

हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी

RCB की जीत में कप्तान फाफ डुप्लेसिस की 96 रनों की पारी के अलावा गेंदबाजी में जोस हेजलवुड ने बहुत बड़ा योगदान दिया। इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए। हेजलवुड ने क्विंटन डी कॉक (3), मनीष पांडे (6), आयुष बडोनी (13) और मार्कस स्टोइनिस का विकेट लिया। इतना ही नहीं हेजलवुड ने पारी के 19वें ओवर में सिर्फ 1 रन दिया और 1 विकेट भी निकाला।

फाफ डुप्लेसिस शतक से चूके

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले पावरप्ले में ही आरसीबी ने 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि फाफ डुप्लेसिस ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक अपनी पारी को लेकर गए। हालांकि फाफ डुप्लेसिस शतक से सिर्फ 4 रन से चूक गए। डुप्लेसिस ने 96 रनों की पारी खेली। डु प्लेसिस दूसरी बार IPL में 96 के स्कोर पर आउट हुए। यह उनकी IPL में 100वीं पारी थी। IPL में ये फाफ का 24वां और बतौर कप्तान दूसरा अर्धशतक था।

विराट ने किया निराश

आपको बता दें कि विराट कोहली के फैंस को आज फिर से बड़ा झटका लगा, क्योंकि लखनऊ के खिलाफ भी कोहली का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वो पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। विराट कोहली को दुष्मांथा चमीरा ने पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया। आईपीएल में यह चौथा मौका था, जब विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए। इससे पहले कोहली 2008 में गोल्डन डक का शिकार हुए थे। कोहली कुल मिलाकर आईपीएल में 7 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।

प्लेइंग-XI

आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयाष प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

लखनऊ सुपर जॉयंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, दुष्मंथ चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

<strong>ये भी पढ़ें: IPL 2022: केएल राहुल ने तोड़ा कोहली का यह शानदार रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में हासिल की यह उपलब्धि</strong>ये भी पढ़ें: IPL 2022: केएल राहुल ने तोड़ा कोहली का यह शानदार रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में हासिल की यह उपलब्धि

Comments
English summary
IPL 2022: RCB beat Lucknow super Giants by 18 runs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X