क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DC vs MI: 3 गलतियां जिसने दिल्ली कैपिटल्स से छीना प्लेऑफ का टिकट, पंत ने तोहफे में दी मुंबई को जीत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 69वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया जहां पर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये दिल्ली कैपिटल्स की टीम का मुकाबला 5 बार की खिताबी चैम्पियन मुंबई इंडियंस से हुआ। प्लेऑफ में पहुंचने के लिये दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई के खिलाफ जीत की दरकार थी, लेकिन इस अहम मैच में उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिये इस मैच में उसकी किस्मत ने शुरू से ही साथ नहीं दिया, पहले उसे टॉस में हार का सामना करना पड़ा तो मैच शुरू होने से पहले आई हल्की बारिश ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के लिये मुश्किल खड़ी कर दी और दिल्ली की टीम 50 रन के स्कोर पर ही अपने 4 विकेट खो बैठी। आखिरी ओवर्स में दिल्ली ने जब तेजी से रन बनाना शुरू किया तब बुमराह की गेंदबाजी ने पंत की कप्तानी वाली टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

और पढ़ें: DC vs MI: बेबी एबी-टिम डेविड की पारी ने दिलाया RCB को प्लेऑफ का टिकट, दिल्ली को हरा कर मुंबई ने दिया तोहफा

सिर्फ 2 ओवर में लुटा दिये 30 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने रनों का बचाव करते हुए पारी का आगाज अच्छा किया और पहले 9 ओवर में सिर्फ 44 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैच के इस स्टेज पर काफी आगे नजर आ रही थी लेकिन अगले 2 ओवर में मैच का रुख बदल गया। कुलदीप यादव 10वां ओवर करने आये लेकिन ईशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस ने इस ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाकर 18 रन बटोरे तो वहीं पर अक्षर पटेल के अगले ओवर में ईशान किशन ने एक छक्का लगाकर 12 रन बटोरे और सिर्फ 2 ओवर में 30 रन बटोकर मैच का रुख मुंबई की तरफ ला खड़ा किया।

पंत ने छोड़ा ब्रेविस का आसान सा कैच

इसके बाद कुलदीप यादव ने अगले ओवर में वापसी करते हुए पहले ईशान किशन का विकेट चटकाया तो वहीं पर 2 गेंद बाद डेवाल्ड ब्रेविस का भी विकेट हासिल करने का मौका था। डेवाल्ड ब्रेविस ने कुलदीप यादव की पांचवी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में उठ गई और एक आसान सा कैच कप्तान ऋषभ पंत की ओर चला गया। यह कैच पिच के बीच में था और कुलदीप यादव खुद भी इसे पकड़े सकते थे लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने साफ किया कि वो इसे पकड़ेंगे और गेंद सीधा उनके ग्लव्स में भी आई, लेकिन फिर वो कैच छूट गया और ब्रेविस को जीवनदान मिल गया। इसका नुकसान दिल्ली को उठाना पड़ा और ब्रेविस ने अगली 8 गेंदों में 11 रन और जोड़ डाले। शार्दुल ठाकुर ने उनका विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी कराई।

डीआरएस नहीं लेना टीम को पड़ गया भारी

शार्दुल ठाकुर ने इसके बाद अगली ही गेंद पर बल्लेबाजी करने आये टिम डेविड का भी विकेट हासिल कर लिया लेकिन ऋषभ पंत के डीआरएस नहीं लेने के फैसले ने दिल्ली को मैच से बाहर कर दिया। दरअसल शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर टिम डेविड के बल्ले से किनारा लगा था लेकिन अंपायर ने फैसले को नकार दिया। इसके बाद ठाकुर ने कप्तान पंत से डीआरएस लेने की मांग की लेकिन उन्होंने अंपायर के फैसले के साथ ही जाने का फैसला किया जिसका नतीजा यह हुआ कि टिम डेविड को जीवनदान मिल गया और उन्होंने अगली 10 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों के दम पर 34 रन बना डाले और मैच को दिल्ली की पकड़ से दूर कर दिया।

Comments
English summary
IPL 2022 Mumbai Indians vs Delhi Capitals Turning Point of the match Tim David DRS Rishabh Pant Baby AB Catch which took away the Game
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X