क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गिल ने जीता सबका दिल, कप्तान या कोच नहीं बल्कि इन्हें समर्पित किया अपना पहला शतक

भारत की जीत में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल की शतकीय पारी खेली, जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 अगस्त: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने 13 रन से मिली रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत ने 3-0 से मेजबान टीम का सूपड़ा भी साफ कर दिया। भारत की जीत में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल की शतकीय पारी खेली, जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। खास बात ये रही कि इस अवॉर्ड को शुभमन ने अपने पिता को समर्पित किया।

Recommended Video

IND vs ZIM 2022: Virat Kohli's Concern Increased, Team Got Replacement ? | वनइंडिया हिंदी *Cricket

Shubman Gill ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे की धरती पर रचा इतिहासShubman Gill ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे की धरती पर रचा इतिहास

गिल ने जीता सबका दिल

गिल ने जीता सबका दिल

97 गेंदों पर 130 रन की यादगार पारी खेलने वाले शुभमन गिल ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेते हुए कहा, ''निश्चित रूप से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाना बहुत खास है। यह बहुत अच्छा है। जब आप इस तरह की टीम में होते हैं तो बहुत अच्छा लगता है। मेरे पिता ही मेरे लिए मुख्य कोच रहे हैं। दूसरे वनडे में आउट होने के बाद मुझे उनसे सीखने को मिला, इसलिए मैं यह (अपना पहला वनडे शतक) उन्हें समर्पित करता हूं।''

डॉट बॉल को कम करने की कोशिश

डॉट बॉल को कम करने की कोशिश

गिल ने आगे कहा, ''मैं सिर्फ अपने डॉट बॉल को कम करने की कोशिश कर रहा था। मैंने जितना हो सके अंतराल को हिट करने की कोशिश की। जब मैं क्रीज के अंदर गया तो कुछ गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। इससे पार पाना महत्वपूर्ण था। एक बार जब हम टिक गए, तो हमें पता था कि हम बड़े शाॅट खेल सकते हैं। बल्ला काफी अच्छा था। इसलिए मैंने इसे 50 के बाद बदल दिया, मैं इसे सहेजना चाहता था।''

लगातार दूसरा मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

लगातार दूसरा मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

मैन ऑफ द मैच के अलावा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए गिल को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। 3 मैचो में दाएं हाथ के खिलाड़ी ने 122.50 की औसत और 121 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 245 रन बनाए। पहले वनडे में उन्होंने टारगेट का पीछे करते हुए नाबाद 82 और दूसरे मैच में 33 रन बनाए थे।

इससे पहले वेस्टइंडीज एकदिवसीय सीरीज में भी शुभमन मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। तब उन्होंने 3 मुकाबलों में 102.50 की शानदार औसत से कुल 205 रन जोड़े थे।

499 रन बना चुके हैं गिल

499 रन बना चुके हैं गिल

2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज करने वाले शुभमन गिल अभी तक 9 वनडे मैचों में 71.29 की शानदार औसत के साथ कुल 499 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले। उनके लगातार शानदार को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि गिल ने अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए तीसरे ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

Comments
English summary
IND vs ZIM: Shubman Gill dedicate his maiden international hundred to his father
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X