क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

युवराज ने गिल को ऐसा क्या समझा दिया, पंत ने भी 'पाजी' से पूछा- ये बंदा तो रुक ही नहीं रहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 अगस्त: भारतीय क्रिकेट टीम का जिंबाब्वे दौरा 3-0 से क्लीन स्वीप करने के साथ समाप्त हो गया है। इस वनडे सीरीज में शुबमन गिल ने अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी और तीन मुकाबलों में 245 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट साबित हुए। गिल और बाकी बल्लेबाजों में काफी फर्क नजर आया। दूसरे नंबर पर मौजूद शिखर धवन के नाम केवल 154 रन थे। इसी से पता चलता है कि गिल की फॉर्म बाकी खिलाड़ियों की तुलना में कितनी आगे चल रही है।

चेले की पारी देख गुरु हुआ खुश

चेले की पारी देख गुरु हुआ खुश

शुबमन गिल का कनेक्शन पंजाब से है जहां से भारत के एक दिग्गज क्रिकेटर रह चुके युवराज सिंह भी आते हैं। युवराज ने शुबमन गिल का खेल करीब से देखा है और उनको क्रिकेट की बारीकियां सिखाने में मदद भी की है। युवी ने शुबमन गिल के लिए मेंटर की भूमिका अदा की है और जब गिल ने जिंबॉब्वे टूर पर अपना पहला वनडे शतक लगाए लगाया तो युवराज सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई। युवराज सिंह इस शतक को देखकर काफी खुश नजर आए और उनका मानना था कि और भी इस तरह के शतक आने वाले हैं।

पाजी ऐसा क्या समझा दिया है आपने?

पाजी ऐसा क्या समझा दिया है आपने?

युवराज सिंह ने ट्विटर पर यह तारीफ की थी जिसके जवाब में पंत ने बड़ी मजेदार बात कही है। अपने गुदगुदाने वाले अंदाज के लिए मशहूर पंत हाल ही में उर्वशी रौतेला के साथ अपने विवादों के चलते गलत कारणों से सुर्खियों में बने हुए थे। लगता है कि फिर से अपने असली अंदाज में वापस लौट आए हैं और उन्होंने युवराज सिंह से कहा है कि, पाजी ऐसा क्या समझा दिया है आपने शुबमन गिल को? बंदा मान ही नहीं रहा।

ऋषभ पंत इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे

ऋषभ पंत इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे

इसके बाद आंख मारने और हंसने की इमोजी भी लगाई गई है।

पंत के इस कमेंट को यूजर्स ने सराहा है लेकिन उनको उर्वशी रौतेला से दूर रहने की भी सलाह दी है।

बता दें कि ऋषभ पंत इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे। उनको आराम दिया गया है। वे अब एशिया कप में एक्शन में दिखाई देंगे। पंत ने भी हाल में अपने वनडे करियर का पहला सैंकड़ा जड़ा था। पंत और गिल दोनों को अब भी टी20 क्रिकेट में खुद को साबित करना बाकी है। ये दोनों की युवा बल्लेबाज हैं जिनके सामने लंबा करियर पड़ा है।

 युवराज सिंह के पद चिन्हों पर चलने का पूरा मौका

युवराज सिंह के पद चिन्हों पर चलने का पूरा मौका

अभी शुबमन गिल 23 साल के हो जाएंगे और उनके पास युवराज सिंह के पद चिन्हों पर चलने का पूरा मौका है। गिल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ कर युवराज सिंह की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। अगर हम भारत के उस खिलाड़ी की बात करें जिसने सबसे कम उम्र में वन डे इंटरनेशनल शतक विदेशी धरती पर लगाया है तो वहां युवराज सिंह का नाम सबसे पहले आता है, जिन्होंने 22 साल और 14 दिन की उम्र में यह कारनामा करके दिखाया था। गिल ने जिंबाब्वे के खिलाफ अपना शतक 22 साल 348 दिनों की उम्र में पूरा किया है।

2022 में गजब की फॉर्म में गिल

2022 में गजब की फॉर्म में गिल

शुबमन गिल ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ ना केवल अपने करियर का पहला वनडे इंटरनेशनल शतक लगाया बल्कि वह सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। सचिन ने जिंबाब्वे में 127 रन नाबाद बनाए थे जो अभी तक वहां की धरती पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया हुआ उच्चतम स्कोर था। गिल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और 2022 में अभी तक 6 वनडे मैच खेले जहां 112.50 की औसत से 450 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

टीम इंडिया को झटका, हेड कोच राहुल द्रविड़ कोविड पॉजिटिव, एशिया कप में जाना मुश्किलटीम इंडिया को झटका, हेड कोच राहुल द्रविड़ कोविड पॉजिटिव, एशिया कप में जाना मुश्किल

Comments
English summary
IND vs ZIM: Rishabh Pant hilarious question to Yuvraj Singh on Shubman Gill outstanding form
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X