क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सबको 5-6 मौके देने की बात हुई है, तो उसको क्यों नहीं दिए? कैफ ने ऋषभ पंत के लिए की ये डिमांड

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 जुलाई: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट मैचों में सबसे शानदार बल्लेबाज है और वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने अपना शतक हाल ही में ठोका है। यह बात तो समझ में आती है जहां क्रिकेट थोड़ा लंबा खींचता है वहां पंत पारी बढ़ने के साथ-साथ बहुत प्रभावशाली हो जाते हैं लेकिन जब टी20 मैच होते हैं तब पंत के पास इसी पारी को सजाने का वैसा समय नहीं दिखाई देता है। ऐसे में ताबड़तोड़ थोड़ा जल्द शुरू करने के प्रयास में पंत की पारी अक्सर जल्दी ढह जाती है।

T20 में पंत के लिए खुद को साबित करना अभी बाकी है

T20 में पंत के लिए खुद को साबित करना अभी बाकी है

ऋषभ पंत के अंदर यह एक ऐसी खामी हो सकती है जो उनको सुधारानी होगी वरना वे एक अच्छे T20 बल्लेबाज नहीं बन पाएंगे। भारतीय क्रिकेट में इतनी छोटी उम्र में पंत का योगदान इतना बड़ा है कि वह भविष्य के कप्तान भी देखे जाते हैं ऐसे में टीम भारतीय टीम मैनेजमेंट नहीं चाहेगा कि यह बल्लेबाज धीरे-धीरे T20 फॉर्मेट के परिदृश्य से बाहर होता जाए।

मोहम्मद कैफ खुश नहीं है

मोहम्मद कैफ खुश नहीं है

इसी बीच पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में एक और असफलता का जायका लिया जब वे एक हवाई शॉट मारने के फेर में खराब तरीके से आउट हो गए लेकिन देखने वाली बात यह थी कि इस बार वे ओपनिंग में नहीं आए थे। पंत की जगह में बार-बार हो रहे फेरबदल से मोहम्मद कैफ खुश नहीं है। भारत के पूर्व मध्य क्रम के दाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि पंत को पहले टी20 मुकाबले में ओपनर के तौर पर ही उतारना चाहिए था।

राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पंत को पर्याप्त मौके दें

राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पंत को पर्याप्त मौके दें

भारतीय टीम इसकी बजाए रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव की जोड़ी उतार चुकी थी। दोनों ने बढ़िया शुरुआत की लेकिन फेल हो गए। इससे पहले पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओपन किया था और उन्होंने निडर खेल दिखाया। कैफ चाहते हैं कि राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पंत को पर्याप्त मौके दें ताकि वे टॉप ऑर्डर में लगातार बल्लेबाजी कर सके। सूर्यकुमार यादव तो मध्यक्रम के बल्लेबाज है जो टॉप ऑर्डर का अच्छा काम निचले ओवरों में भी जारी रख सकते हैं। भारत को डेथ ओवर में इस तरह के बल्लेबाज की जरूरत पड़ती है।

 ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमानें के 5 मौके तो दें

ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमानें के 5 मौके तो दें

कैफ ने फैनकोड पर कहा, "जो कुछ भी था, मुझे यह बिल्कुल समझ में नहीं आया। अगर आप 2-3 मैचों के लिए ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमा रहे थे, तो आपको आज भी उनके साथ जाना चाहिए था। उन्हें कम से कम पांच मौके दें। और यह रणनीति कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की है कि वे कम से कम 5-6 मैचों में खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं।"

सूर्यकुमार की भूमिका बीच में ही सही

सूर्यकुमार की भूमिका बीच में ही सही

लेकिन पंत के साथ ऐसा नहीं हुआ। और सूर्यकुमार की भूमिका बीच में पारी को नियंत्रित करने और उन फिनिशिंग टच को जोड़ने की है। दरअसल, कोहली और राहुल के लौटने पर उनकी भूमिका नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में रहेगी। लेकिन पंत को आजमाना चाहिए था। स्पष्ट रूप से, मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ। ईशान किशन भी इंतजार कर रहे हैं।"

वैसे भारत ने पहला टी20 मुकाबला जीत लिया है और यह विंडीज दौरे पर टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत है।

इन दो हस्तियों ने निभाया ऐसा साथ, दिनेश कार्तिक बोले- फिनिशर बनकर आ गया मजाइन दो हस्तियों ने निभाया ऐसा साथ, दिनेश कार्तिक बोले- फिनिशर बनकर आ गया मजा

Comments
English summary
IND vs WI: Mohammed Kaif wants Team management should persist with Rishabh Pant as an opener
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X