क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs WI : धवन समेत कई खिलाड़ी हुए कोरोना पाॅजिटिव, वनडे सीरीज पर मंडराया खतरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम विंडीज की मेजबानी करने वाली है। पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी, फिर तीन टी20आई मैचों की सीरीज होगी। लेकिन इससे पहले बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि शिखर धवन समेत कई खिलाड़ी सीरीज शुरू होने से पहले कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। श्रेयस अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ भी कोरोना की चपेट में आए हैं। सहयोगी स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आए हैं और सभी को क्वारंटाइन कर दिया है।

यह भी पढ़ें- IPL Auction : ये हैं वो टाॅप-3 विदेशी विकेटकीपर, जो बिक सकते हैं करोड़ों में

सीरीज पर मंडराया खतरा

सीरीज पर मंडराया खतरा

इसी के साथ अब वनडे सीरीज पर खतरा मंडराता दिख रहा है। अहम खिलाड़ी कोरोना की चपेट में है तो फिर शेड्यूल बदल दिया जा सकता है। वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होनी थी। कोरोना की चपेट में आए खिलाड़ी फिलहाल सीरीज से बाहर कर दिए गए हैं। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने कहा, ''यह ध्यान में लाया गया है कि कुछ खिलाड़ियों और कुछ सहयोगी स्टाफ की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। बीसीसीआई स्थिति को देख रहा है।'' गाैर हो कि सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद अपने घर पर थे, लेकिन अब वनडे सीरीज़ से पहले सभी अहमदाबाद में जुट रहे थे। बुधवार उनका टेस्ट हुआ तो कुछ खिलाड़ी पाॅजिटिव पाए गए, जिससे हड़कंप मच गया।

मेडिकल टीम कर रही स्थिति की निगरानी

मेडिकल टीम कर रही स्थिति की निगरानी

अय्यर, शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ सहित कुछ भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना पाॅजिटिव होने से सीरीज पर काले बादल मंडरा रहे हैं और यह दिलचस्प होगा कि सीरीज कैसे आगे बढ़ेगी। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की मेडिकल टीम स्थिति की निगरानी कर रही है। अगर किसी तरह सीरीज शुरू करते भी हैं तो यह देखा जाना बाकी है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुरुआती मैच में कौन ओपनिंग करता है। जहां तक ​​श्रेयस अय्यर का सवाल है, मध्यक्रम के कई बल्लेबाज हैं, जो बल्लेबाजी क्रम में उनकी जगह ले सकते हैं। भारत को 6 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन में से पहला वनडे मैच खेलना है। बाद तीन टी20आई होंगे, जो 6 फरवरी से शुरू होने वाले कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले हैं।

वेस्टइंडीज वनडे के लिए ऐसी है चुनी गई भारतीय टीम:

वेस्टइंडीज वनडे के लिए ऐसी है चुनी गई भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर , शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल

Comments
English summary
IND vs WI: before odi series Many players including Shikhar Dhawan became corona positive
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X