क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs PAK: विराट कोहली को इस वजह से रॉस टेलर ने दी बधाई, कही दिल जीतने वाली बात

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर खेले गये एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। मैदान पर उतरते ही कोहली ने इतिहास रचने का काम किया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 अगस्त। भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर खेले गये एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। मैदान पर उतरते ही कोहली ने इतिहास रचने का काम किया। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वहीं दुनिया में ऐसा कारनामा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं।

VIDEO: रवींद्र जडेजा के DRS ने बढ़ा दी थी कोहली की टेंशन, हाथ जोड़ भगवान से कहा- 'बच गए नहीं तो....'VIDEO: रवींद्र जडेजा के DRS ने बढ़ा दी थी कोहली की टेंशन, हाथ जोड़ भगवान से कहा- 'बच गए नहीं तो....'

रॉस टेलर ने किया कोहली का वेलकम

रॉस टेलर ने किया कोहली का वेलकम

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने विराट कोहली को इस खास उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने खास अंदाज में कोहली को बधाई दी। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टेलर ने कोहली को लेकर लिखा कि भारत के लिए 100 टी-20 मैच खेलने पर विराट कोहली को बधाई. क्लब में आपका स्वागत है। आने वाले सालों में मैं आपके और भी कई मैच देखना चाहता हूं।

कोहली से पहले टेलर कर चुके हैं यह कारनामा

कोहली से पहले टेलर कर चुके हैं यह कारनामा

इससे पहले रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने यह उपलब्धि 21 फरवरी साल 2020 को बेसिन रिजर्व मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हासिल की थी। इस मुकाबले के दौरान टेलर न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले चौथे बल्लेबाज भी बने थे।

कोहली ने पूरा किया चौकों का तिहरा शतक

कोहली ने पूरा किया चौकों का तिहरा शतक

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने बल्ले से पहला चौका जड़ते ही एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 300 या उससे अधिक चौके लगाने वाले कोहली दुनिया के चौथे बल्लबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में आयरिश के पॉल स्टर्लिंग सबसे ऊपर हैं, उन्होंने कुल 344 चौके लगाए हैं। जिसके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा 313 चौकों के साथ मौजूद हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में नजर आए कोहली

पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में नजर आए कोहली

विराट कोहली बड़ी पारी खेलने से चूक गए, लेकिन अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने फैंस को काफी इंप्रेस किया। कोहली पहली गेंद के साथ ही पाकिस्तान के गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति अपनाई। कोहली ने जिस तरीके से मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि एशिया कप के आने वाले मुकाबलों में कोहली बड़ी पारी खेल सकते हैं।

Comments
English summary
IND vs PAK Ross Taylor congratulates Virat Kohli on completing 100 matches
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X