क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs NZ: रायपुर में भारतीय गेंदबाजों का दिखा भौकाल, न्यूजीलैंड को 108 रन पर कर दिया ढेर

दूसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 108 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। रायपुर में खेले जा रहे इस मैच में मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए हैं।

Google Oneindia News

India vs New Zealand 2nd ODI

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले इंटरनेशनल मैच में भारतीय गेंदबाजों का भौकाल देखने को मिला है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम को 108 रनों पर ढेर कर दिया है। अब भारत को इस मैच को जीतने के लिए 109 रन बनाने होंगे। बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी का स्तर आज इतना गिर गया कि वनडे इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ कीवी टीम तीसरे सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

निचले स्तर की रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम की न तो शुरुआत अच्छी रही और न ही अंत अच्छा रहा। पूरी टीम 34.3 ओवर में सिर्फ 108 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। उन्होंने 52 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। फिलिप्स के अलावा पिछले मैच के हीरो ब्रेसवेल 22 और मिचेल सैंटनर ने 27 रन का योगदान दिया। इसके अलावा बाकि सब बल्लेबाज 10 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए।

शमी ने लिए सबसे अधिक विकेट

भारत की ओर से आज कोई गेंदबाज ऐसा नहीं रहा, जिसे विकेट नहीं मिला। मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। पिछले मुकाबले में सबसे महंगे साबित हुए हार्दिक पांड्या ने इस मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए और उन्हें 2 विकेट भी मिले।

सिलसिलेवार तरीके से गिरते रहे न्यूजीलैंड के विकेट

- न्यूजीलैंड को पहला झटका मैच के पहले ही ओवर में लग गया था। मोहम्मद शमी के ओवर की पांचवी गेंद पर फिन एलेन बोल्ड हो गए। वो खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद न्यूजीलैंड को दूसरा झटका 8 के स्कोर पर लगा, जब हेनरी निकोलस सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

- न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट 9 के स्कोर पर लग गया था। डैरियल मिचेल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के स्कोर में 6 रन जुड़े ही थे कि न्यूजीलैंड की टीम को चौथा झटका लग गया। डेवोन कॉनवे 16 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए। 15 के स्कोर पर ही न्यूजीलैंड को 5 पांचवा झटका लग गया था।

- इसके बाद मिचेल ब्रेसवेल और सैंटनर के बीच 41 रन की साझेदारी हुई, लेकिन 56 के स्कोर पर यह साझेदारी टूट गई और इस तरह 103 तक जाते-जाते न्यूजीलैंड के सात बल्लेबाज आउट हो गए। अगले 5 रन के अंदर न्यूजीलैंड के 3 विकेट और गिर गए और इस तरह पूरी पारी 108 पर सिमट गई।

IND vs NZ: टॉस के समय आखिर क्या भूल गए थे रोहित शर्मा? सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हुई शुरूIND vs NZ: टॉस के समय आखिर क्या भूल गए थे रोहित शर्मा? सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हुई शुरू

Recommended Video

IND vs NZ: 2nd ODI, Team India के गेंदबाजों के आगे New Zealand की बल्लेबाजी फ्लॉप | वनइंडिया हिंदी

English summary
IND vs NZ: New Zealand all out on 108 in 2nd ODI against India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X