क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ODI में पंत का पहला शतक, हार्दिक के साथ मिलकर दिखाया प्रलंयकारी रूप, 2-1 से सीरीज जीता भारत

Google Oneindia News

मैनचेस्टर, 17 जुलाई: भारतीय क्रिकेट टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। भारत की जीत के हीरो ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने शतकीय साझेदारी करके टीम की नैया मझधार से किनारे लगाई। हार्दिक ने जहां जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया तो वहीं पंत ने पहला वनडे शतक लगाकर इस फॉर्मेट में भी अपनी गर्जना कर दी है। ऋषभ पंत नाबाद रहे और उन्होंने 113 गेंदों पर 125 रनों की पारी खेली।

IND vs ENG: India won the series by 2-1, Rishabh Pant and Hardik Pandya are the heroes

शतक लगाने के बाद पंत प्रलंयकारी रूप को धारण कर चुके थे जहां उन्होंने डेविड विली के ओवर में लगातार पांच चौके लगा दिए। पंत ने अगले ही ओवर ही पहली गेंद पर चौका मारकर मैच जिता दिया। भारत ने 260 रनों का टारगेट 42.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की जोड़ी जब बल्लेबाजी करने आई तब भारत का स्कोर 16.2 ओवर में 72 रन पर 4 विकेट था। सूर्यकुमार यादव मात्र 16 रन बनाकर आउट हो चुके थे। ऐसे में हार्दिक और पंत ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। इस दौरान ऋषभ पंत थोड़े धीमे थे और अपनी पारी को संवारने के अंदाज में आगे बढ़ा रहे थे तो वही हार्दिक पंड्या ढीली गेंदों पर करारे शॉट लगाकर स्ट्राइक रेट को लगातार मेंटेन रख रहे थे।

देखते ही देखते हार्दिक पांड्या की वजह से टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड तेजी से चलने लगा। इसके बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके बाद भारतीय टीम इस मैच में वापस आ गई और उसके बाद यह जोड़ी शतकीय साझेदारी की ओर बढ़ी जिसके चलते भारतीय टीम मैच को जीतने के लिए ड्राइविंग सीट पर बैठ चुकी थी।

आसानी से भारत जीतता हुआ दिखाई दे रहा था तब इंग्लैंड ने फिर से मुकाबले में थोड़ा रोमांच झोंकते हुए हार्दिक का विकेट ले लिया। हार्दिक पंड्या 55 गेंद पर 10 चौके लगाकर 71 रन बनाकर आउट हुए।

सफेद गेंद फॉर्मेट में सबसे अहम बनता जा रहा है ये खिलाड़ी, 'उसका विकल्प पूरे भारत में नहीं मिलेगा'सफेद गेंद फॉर्मेट में सबसे अहम बनता जा रहा है ये खिलाड़ी, 'उसका विकल्प पूरे भारत में नहीं मिलेगा'

इससे पहले इंग्लैंड की पारी को समेटने में हार्दिक पांड्या ने अहम भूमिका अदा की थी जहां उन्होंने 7 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए थे। युजवेंद्र चहल को तीन विकेट मिले थे जबकि मोहम्मद सिराज को 9 ओवर में 66 रन देकर दो विकेट मिले थे। टीम इंडिया यह मैच जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही थी इसके बावजूद उन्होंने इंग्लैंड को 259 पर समेटने में कामयाबी हासिल की।

इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने 41, बेन स्टोक्स ने 27, जॉस बटलर ने 60, मोईन अली ने 34, लियाम लिविंगस्टोन ने 27 और क्रेग ओवर्टन ने 32 रनों का योगदान दिया लेकिन कोई भी खिलाड़ी बड़े स्कोर की ओर नहीं बढ़ सका। इससे पहले भारत ने श्रृंखला का पहला मुकाबला 10 विकेट से जीता था और दूसरे मुकाबले में उनको 100 रनों से हार मिली थी।

Comments
English summary
IND vs ENG: India won the series by 2-1, Rishabh Pant and Hardik Pandya are the heroes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X