क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘चाहे जो हो जाए, देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना है’, IPL जीतने के बाद हार्दिक पांड्या के बड़े बोल

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है।

Google Oneindia News
Hardik Pandya

नई दिल्ली, 30 मई: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से धूल चटाकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। निर्णायक मुकाबले में हार्दिक की टीम के सामने सिर्फ 131 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने बहुत ही आसानी से 11 गेंद पहले 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद चोट के चलते क्रिकेट से दूरी बनाने वाले हार्दिक पांड्या के लिए ये जीत बहुत खास है। हार्दिक ने न सिर्फ मैदान पर दमदार वापसी की बल्कि उनकी गेंदबाजी पर सवाल खड़े करने वाले सभी आलोचकों के मुंह भी बंद कर डाले।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: गुजरात की जीत के बाद हार्दिक को गले लगाकर इमोशनल हुई नताशा, वीडियो वायरलये भी पढ़ें- IPL 2022: गुजरात की जीत के बाद हार्दिक को गले लगाकर इमोशनल हुई नताशा, वीडियो वायरल

अब नजर वर्ल्ड कप पर

अब नजर वर्ल्ड कप पर

बतौर कप्तान आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद अब हार्दिक पांड्या ने अपना अगला लक्ष्य जाहिर कर दिया है। पांड्या भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। आईपीएल फाइनल के बाद आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हार्दिक ने कहा, "बिल्कुल भारत के लिए विश्व कप जीतने है, चाहे कुछ भी हो जाए। मेरे पास टीम को देने के लिए जो कुछ भी है मैं दूंगा, मैं हमेशा उस तरह का व्यक्ति रहा हूं जो हमेशा टीम को पहले रखता है।''

टीम इंडिया के लिए खेलना सपने जैसा

टीम इंडिया के लिए खेलना सपने जैसा

पांड्या ने आगे कहा, ''इसलिए, मेरे लिए यह सुनिश्चित करना बहुत आसान होगा कि मेरी टीम अधिक जीते। भारत के लिए खेलना हमेशा से एक सपने के सच होने जैसा रहा है, चाहे मैंने कितनी भी बार या खेल खेले हों। देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात रही है, मुझे जिस तरह का प्यार और समर्थन मिला, मैं उसके लिए खुद को खुशकिस्मत मानता हूं। लॉन्ग टर्म हो या शॉर्ट टर्म। मेरा एक लक्ष्य है, मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं, चाहे कुछ भी हो जाए।''

2021 में फ्लॉप रहे थे पांड्या

2021 में फ्लॉप रहे थे पांड्या

पिछले साल यूएई के मैदानों पर टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था, जहां हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। 5 मैचों में उन्होंने 34.50 के औसत से केवल 69 रन बनाए थे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने केवल 4 ओवर की गेंदबाजी की थी और एक भी विकेट नहीं ले सके थे। हालांकि, आईपीएल 2022 में उन्होंने शानदार वापसी की और 15 मैचों में 487 रन बनाने के अलावा 8 विकेट भी लिए।

इस साल खेला जाएगा वर्ल्ड कप

इस साल खेला जाएगा वर्ल्ड कप

इस साल अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। पिछला विश्व कप टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने के जैसा था, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद टीम पहले राउंड से आगे नहीं जा पाई थी। हालांकि, रोहित शर्मा के कप्तान बनाए जाने के बाद भारतीय टीम को इस बार वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा है।

Comments
English summary
I want to win the world cup for team india hardik pandya after ipl win
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X