क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘10-12 गेंद खेलने वाले को कैसे चुने’, कार्तिक-पंत के बीच Gautam Gambhir ने बताई अपनी पसंद

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 सितंबर: एशिया कप के बाद से भारतीय क्रिकेट में अब एक नई बहस छिड़ गई है। ये बहस दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत की बीच की है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ऐसा कहना है कि फॉर्म को ध्यान में रखते हुए कार्तिक को प्लेइंग-11 में मौका देना चाहिए, तो कुछ पंत पर अभी भी भरोसा जता रहे हैं। इसी बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दोनों खिलाड़ियों के बीच में अपनी पसंद बताई है।

गजब बेइज्जती है यार! Dinesh Karthik की बॉलिंग का वीडियो वायरल, पंत ने लिए खूब मजेगजब बेइज्जती है यार! Dinesh Karthik की बॉलिंग का वीडियो वायरल, पंत ने लिए खूब मजे

किसको खेलते देखना चाहते हैं गौती

किसको खेलते देखना चाहते हैं गौती

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज में बतौर कीपर कौन खेलेगा, इस पर अभी भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर का ऐसा कहना है कि सिर्फ 10-12 गेंद खेलने के लिए किसी को प्लेइंग-11 मौका नहीं दे सकते। बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली ये सीरीज आगामी टी20 विश्व कप के लिए भी काफी अहम होने वाली है।

क्या बोले गंभीर?

क्या बोले गंभीर?

स्टार स्पोर्ट्स के शो पर गौतम गंभीर ने कहा, ''आप दोनों (ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक) खिलाड़ियों को एक साथ नहीं खिला सकते। अगर आपने ऐसा किया तो फिर छठे गेंदबाज को नहीं खिला पाएंगे और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में पांच गेंदबाज के साथ तो नहीं जाना चाहेंगे। आपको बैकअप की जरूरत होगी ही। हां, ये हो सकता है कि आप सूर्यकुमार यादव या फिर केएल राहुल में से किसी एक को बाहर बैठा दें। आप पंत को पारी की शुरुआत करने के लिए भेज सकते हैं क्योंकि इन दोनों को एक साथ मैं तो मिडिल आर्डर में खेलते नहीं देख रहा।''

पंत का दावा मजबूत

पंत का दावा मजबूत

गंभीर ने आगे कहा, "चलिए पंत के साथ ही शुरू करते हैं, जैसा कि मैंने पहले भी इस बारे में कहा है कि आप किसी टी20 खिलाड़ी को सिर्फ इस चीज के लिए नहीं चुनेंगे कि वह 10 या 12 गेंद खेले। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह आपको मैच जिताकर ही देगा। कार्तिक ने अभी तक टॉप-5 में बल्लेबाजी करने की रूचि नहीं दिखाई है। आपके बल्लेबाज को टॉप 5 में बल्लेबाजी करने की क्षमता होनी चाहिए और ऋषभ अंदर वो क्षमता है कि जरूरत के मुताबिक वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।"

मैं तो ऋषभ को ही मौका दूंगा

मैं तो ऋषभ को ही मौका दूंगा

पूर्व दिग्गज ओपनर ने अंत में कहा, "मेरी बैटिंग ऑर्डर में तो ऋषभ पंत को यकीनन जगह मिलेगी। मैं इस बात में यकीन नहीं रखता हूं कि मिडिल आर्डर में आपके पास एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होना चाहिए। यह कोई पैमाना नहीं है खासकर अगर आप भारत की तरफ से खेलने उतरते हैं। पैमाना होना चाहिए कि आप मैच को जीतने की क्षमता रखते हैं या नहीं और पंत में वो काबिलियत है। पंत को 5वें नंबर पर जगह मिले तो हार्दिक पांड्या इसके बाद 6 और अक्षर पटेल 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।"

द्रविड़ ने कहा था कोई पहली पसंद नहीं

द्रविड़ ने कहा था कोई पहली पसंद नहीं

एशिया कप के दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ का विकेटकीपिंग को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया था। तब द्रविड़ ने कहा था, ''टीम में कोई पहली पसंद का विकेटकीपर नहीं है। हम परिस्थितियों, मैदान के हालात और विपक्षी टीम के अनुसार खेलते हैं और उसी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करते है। हर एक स्थिति के लिए पहली पसंद का अंतिम एकादश नहीं हो सकता। यह हर मैच के हिसाब से अलग-अलग होगा।''

Comments
English summary
Gautam Gambhir picks dinesh karthik over rishabh pant over australia series
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X