क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ENG vs NZ: लॉर्डस टेस्ट में खास टी-शर्ट पहनकर उतरे कप्तान बेन स्टोक्स, जानें क्या है कारण

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार से हुआ, जिसका पहला मैच लॉर्डस के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के साथ ही इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने टेस्ट टीम की नियमित रूप से कमान संभालने का काम भी किया है। लॉर्डस के मैदान पर जब कप्तान बेन स्टोक्स टॉस के लिये पहुंचे तो वो एक खास टी-शर्ट पहने हुए नजर आये, जिसके पीछे थोर्पे लिखा हुआ था तो वहीं पर 564 नंबर भी अंकित था।

ENG vs NZ
Photo Credit: ICC/Twitter

उल्लेखनीय है कि कप्तान बेन स्टोक्स ने यह शर्ट ग्राहम थोर्पे के समर्थन में पहनी है जो इंग्लैंड के लिये खेलने वाले 564वें नंबर के खिलाड़ी बने थे। मई में प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने बताया था कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और काउंटी में सर्रे की टीम के लिये खेलने वाले 52 वर्षीय थोर्पे गंभीर रूप से बीमार हैं और इसके चलते वो अस्पताल में भर्ती हैं।

और पढ़ें: 'हम यहां बैठने के लिये नहीं आये हैं', जब अजिंक्य रहाणे ने रेसिज्म के मुद्दे पर अंपायर से की बात

टॉस के दौरान बेन स्टोक्स ने कहा,'हम उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, उनकी पत्नी, बच्चे और उनके परिवार के साथ उनके करीबी दोस्तों को भी ताकि वो इस मुश्किल दौर का सामना कर सकें। हर कोई जानता है कि थोर्पे की तबियत खराब है और हम सब थोर्पे को बहुत प्यार करते हैं क्योंकि वो हमारे लिये बहुत मायने रखते हैं। मैंने उनकी पत्नी एमांडा से बात की है और वो उनके परिवार को मिले सम्मान और निजता के लिये काफी शुक्रगुजार हैं।'

गौरतलब है कि थोर्पे बायें हाथ के मध्यक्रम बैटर थे जिन्होंने इंग्लैंड के लिये 1993 से लेकर 2005 के बीच 100 टेस्ट मैच खेले थे और 44.66 की औसत से रन बनाये थे। इस दौरान उन्होंने 82 वनडे मैचों में भी शिरकत की थी। वह इस साल फरवरी तक इंग्लैंड की पुरुष टीम के सहायक कोच भी थे और मार्च में अफगानिस्तान की पुरुष टीम के हेड कोच बनाये गये थे।

और पढ़ें: कायरन पोलार्ड ने आकाश चोपड़ा पर साधा निशाना, कहा- अब तो फॉलोअर्स बढ़ गये होंगे

आपको बता दें कि लॉर्डस पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, हालांकि उनका यह फैसला अब तक सही साबित नहीं हुआ है और महज 18 ओवर में कीवी टीम ने सिर्फ 27 रन जोड़कर 5 विकेट खो दिये हैं।

Comments
English summary
England vs New Zealand England Test captain Ben Stokes comes in support to ill Graham Thorpe at lords
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X