क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पारी ब्रेक में बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक हुए हैरान, रुका इंटरव्यू, सामने आई वजह- VIDEO

Google Oneindia News

राजकोट, 18 जून: दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को एक शानदार पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजकोट में हुए इस चौथे टी-20 मुकाबले में कार्तिक ने अपनी पहली T20 हाफ सेंचुरी भी लगाई और भारत को 169 रनों के स्कोर पर पहुंचाने में भी मदद की। इसके साथ ही भारत यह मैच जीतने में कामयाब रहा और पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रा भी कर दिया है।

16 साल पहले भारत के लिए T20 डेब्यू किया था

16 साल पहले भारत के लिए T20 डेब्यू किया था

दिनेश कार्तिक की पारी की खासियत उनसे जुड़ा हुआ इतिहास भी है, उन्होंने ठीक 16 साल पहले भारत के लिए T20 डेब्यू किया था और अब इतने लंबे समय बाद पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 से एक बड़ी प्रतिष्ठा लेकर आ रहे थे जिसके साथ उन्होंने मौजूदा सीरीज में पूरा न्याय किया है। कार्तिक ना केवल निचले क्रम पर बहुत अच्छे फिनिशर दिखाई दिए हैं बल्कि जल्दी विकेट गिरने पर मध्यक्रम से भी मैच का रुख बदल सकते हैं।

भारत के लिए बेस्ट बॉलिंग करने के बाद आवेश खान ने पिता को समर्पित किया अपना प्रदर्शनभारत के लिए बेस्ट बॉलिंग करने के बाद आवेश खान ने पिता को समर्पित किया अपना प्रदर्शन

इंटरव्यू के दौरान अचानक रुक गए

इंटरव्यू के दौरान अचानक रुक गए

अपनी शानदार पारी के बाद जब दिनेश कार्तिक फील्डिंग के तैयारी कर रहे थे तब उनका इंटरव्यू लिया गया। उन्होंने मैच प्रसारक स्टार के साथ बातचीत की लेकिन इस इंटरव्यू के दौरान अचानक रुक गए और ऊपर देखने लगे। कार्तिक ने जैसे ही ऊपर देखा उनका चेहरा हैरानी से भरा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि यह किसी किस्म की प्रतिक्रिया है। उसके बाद कार्तिक 1-2 सेकेंड रुके, फिर से बातचीत शुरू की और बोला कि, माफ करना मुझे लगा कि गेंद इस तरफ आ रही है।

यहां देखें वीडियो-

कार्तिक ने 27 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेली और उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर पूरे निश्चित थे कि टीम इंडिया एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब होगी। भारत ने इस मुकाबले में 3 विकेट जल्दी गंवा दिए थे और फिर कप्तान ऋषभ पंत के रूप में भी एक और झटका लगा. तब भारत का स्कोर 12.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन था। यहां से कार्तिक की आतिशबाजी शुरू हो गई हमने देखा कि उन्होंने किस तरह से नौ चौके और दो छक्के हिट किए और भारत को अंतिम 5 ओवर में 73 रन जुटाने में अहम कारक बने।

T20 क्रिकेट में आपको रिस्क लेना पड़ेगा

T20 क्रिकेट में आपको रिस्क लेना पड़ेगा

कार्तिक ने आगे कहा, जिस तरह से हम शुरू के 10 ओवर में खेले उसके बाद जरूरी था कि योजनाओं को सही तरह से मैदान में अपनाएं। मैं खुश हूं कि आज हम ऐसा कर पाए। मुझे विश्वास था कि हम अंतिम 7 ओवर में 80 से 85 रन जुटा लेंगे। मैं बस सोच रहा था कि इसको कैसे करूं। आपको कुछ ओवरों में चांस लेना पड़ता है। T20 क्रिकेट में आपको रिस्क लेना पड़ेगा और इसकी आदत डालनी होगी। तो मैं अपने विकल्पों को देख रहा था कि मैं कहां किस तरह से कितना रिस्क ले सकता हूं।

 बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अगले मैच का इंतजार

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अगले मैच का इंतजार

कार्तिक की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की, जहां आवेश खान ने 4 विकेट चटकाए और और दक्षिण अफ्रीका की टीम को 16.5 ओवर में 87 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके साथ ही भारत ने बहुत प्रभावशाली तरीके से 82 रनों से जीत लिया का अगला मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

English summary
Dinesh Karthik was surprised during the conversation during the innings break, here is reason- VIDEO
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X