क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उमरान को लेकर 'बड़ा प्लान', सबको चौंका सकता है भारत, वेंगसरकर बोले- तभी अभी नहीं खिलाया

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 जून: भारतीय क्रिकेट ने बड़ी मुश्किल से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाला गेंदबाज ढूंढा और उसको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं खिलाकर अपनी कंजरवेटिव सोच का भी परिचय दिया। यह गेंदबाज है उमरान मलिक जिन्होंने अपनी गतियों से आईपीएल 2022 में हल्ला मचाए रखा। हालांकि यह बात पूरी तरह सच है कि उमरान मलिक की गति क्रिकेट में जमीन आसमान का अंतर पैदा नहीं करेगी लेकिन उनको कम से कम एक या दो मुकाबलों में मौका तो दिया ही जाना चाहिए था।

उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में कम ही देखने को मिलेंगे

उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में कम ही देखने को मिलेंगे

उमरान मलिक ने यह साबित करके दिखाया है कि वह अपने दिन पर बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार से बहुत परेशान कर सकते हैं और अपना दिन ना होने पर एक अदने से बॉलर की मानिंग पिट भी सकते हैं। भारतीय टीम ने मलिक को बाहर रखना ही उचित समझा और अधिक अनुभवी व बड़े नाम वाले खिलाड़ियों को मौका देना अपने कंफर्ट जोन में उचित समझा। सुनील गावस्कर और इरफान पठान जैसे पूर्व क्रिकेटर पहले ही कह चुके हैं कि उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में कम ही देखने को मिलेंगे।

50 ओवर में ठोक दिए थे 299, तीसरे टेस्ट में इससे भी ज्यादा आक्रामक होकर उतर रहे हैं बेन स्टोक्स50 ओवर में ठोक दिए थे 299, तीसरे टेस्ट में इससे भी ज्यादा आक्रामक होकर उतर रहे हैं बेन स्टोक्स

हो सकता है भारतीय टीम की यह रणनीति हो

हो सकता है भारतीय टीम की यह रणनीति हो

लेकिन अभी भी देखना बाकी है कि 22 साल के मलिक को भारतीय टीम मैनेजमेंट अपनी प्लेइंग इलेवन में कब खिलाता है। भारत के पूर्व कप्तान और चीफ सिलेक्टर रह चुके दिलीप वेंगसरकर ने भी उमरान मलिक के प्लेइंग इलेवन में शामिल ना होने पर अफसोस जताया है। दिलीप वेंगसरकर ने द टेलीग्राफ से बात की और कहा कि मैं टीम मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं हूं तो उनके फैसले पर बात तो नहीं कर पाऊंगा। हो सकता है भारतीय टीम की यह रणनीति हो कि वह उमरान मलिक को बहुत जल्दी नहीं खिलाए।

उमरान मलिक को सही मौका देने का इंतजार

उमरान मलिक को सही मौका देने का इंतजार

लेकिन अब इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हो। सकता है कि वह उमरान मलिक को सही मौका देने का इंतजार कर रहे हो। सही समय पर उनका घातकता का इस्तेमाल करने का प्लान हो।

भारत को अगला टी20 मैच आयरलैंड से खेलना है, हो सकता है वहां की तेज पिचों पर उमरान मलिक को मौका मिले और आयरिश बल्लेबाजों के लिए यह गति अबूझ पहेली साबित हो और उमरान मलिक को इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म करने का आत्मविश्वास भी हासिल हो सके।

घरेलू जमीन पर जरुर खिलाना चाहिए था

घरेलू जमीन पर जरुर खिलाना चाहिए था

इससे पहले दिलीप वेंगसरकर ने कहा था कि मलिक को भारत को अपनी घरेलू जमीन पर जरुर खिलाना चाहिए था, वे इसके हकदार थे। यह सब बातें उन्होंने खलीजटाइम्स से कही थी जहां वे कहते हैं, हर किसी का खेल को देखने का अपना तरीका होता है लेकिन मुझे लगता है जिस तरह की गति और सटीकता उसने आईपीएल में दिखाई है वह टीम में जगह पाने का हकदार है। जब आप घर में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो यह मलिक जैसे खिलाड़ी को टेस्ट करने का भी समय होता है।

10 वर्षों में सबसे रोमांचक संभावनाओं में से एक

10 वर्षों में सबसे रोमांचक संभावनाओं में से एक

वेंगसरकर ने कहा था, "वह पिछले 10 वर्षों में सबसे रोमांचक संभावनाओं में से एक है। मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा क्योंकि वह बहुत फिट दिखता है, और उसके पास तेज गेंदबाज की आक्रामकता है। उसके पास गति और सटीकता है। मुझे लगता है कि उसे लंबे समय तक भारत के लिए खेलने में सक्षम होना चाहिए।"

Comments
English summary
Dilip Vengsarkar says India might have big plans for Umran Malik to unleash him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X