क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SRH के बर्ताव पर पहली बार दिल खोलकर बोले वार्नर, बताया- सबसे ज्यादा दुख किस बात ने दिया

Google Oneindia News

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए साल 2021 खट्टा-मीठा रहा। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में जिस तरह का सलूक उनके साथ किया गया उसकी कल्पना तो खुद डेविड वॉर्नर के आलोचकों ने भी नहीं की होगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने इस दिग्गज बल्लेबाज की बेज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। 35 साल के डेविड वॉर्नर को हम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उनके मजबूत रिश्तों और साल 2016 में खिताब जीतने के लिए याद करते हैं और वे आईपीएल के पिछले सीजन में भी बीच तक एसआरएच फ्रेंचाइजी के कप्तान थे। लेकिन बाद में वार्नर को ना केवल कप्तानी से हटाया गया बल्कि बाद में प्लेइंग इलेवन में भी उनको जगह देना उचित नहीं समझा गया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने तो वार्नर को खत्म ही मान लिया था-

सनराइजर्स हैदराबाद ने तो वार्नर को खत्म ही मान लिया था-

सबको लगा कि डेविड वॉर्नर के लिए एक क्रिकेटर का दौर तेजी से समाप्त होने लगा है क्योंकि लीग क्रिकेट में भी उनका इतना बुरा हाल है तो इंटरनेशनल क्रिकेट में तो उनको कौन पूछेगा? लेकिन आईपीएल के अंतिम चरण में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने साफ कर दिया था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में अपने पुराने साथी को बैक करेंगे क्योंकि वॉर्नर एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने आपको कई मौकों पर साबित कर चुके हैं। फिर T20 वर्ल्ड कप आता है और वार्नर यहां ऐसे छा जाते हैं जैसे भूखा शेर हो और वो विपक्षी गेंदबाजों पर टूट पड़ा हो। टूर्नामेंट समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया पहली बार T20 वर्ल्ड कप चैंपियन था जिसमें डेविड वॉर्नर मैन ऑफ द सीरीज थे।

मुश्किल पिच पर ख्वाजा ने किया शतकों का खेल, सिडनी में 53 साल बाद फिर हुआ रिकॉर्ड का ये मेलमुश्किल पिच पर ख्वाजा ने किया शतकों का खेल, सिडनी में 53 साल बाद फिर हुआ रिकॉर्ड का ये मेल

कप्तानी से हटाए जाने पर वार्नर ने दिल से कही बात-

कप्तानी से हटाए जाने पर वार्नर ने दिल से कही बात-

अब वार्नर पीछे मुड़कर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने कड़वे अनुभव को याद करते हैं तो वे जाहिरी तौर पर नाखुश नजर आते हैं। उन्होंने बैकस्टेज विद बोरिया नाम के एक चैट शो में अपने आई पी एल 2021 के अनुभव को साझा किया है जहां पर वे सनराइजर्स हैदराबाद टीम द्वारा उनको कप्तानी से हटाए जाने के बारे में बात करते हुए कहते हैं, "अगर आप कप्तान को हटाने जा रहे हैं और फिर उसको टीम में नहीं चुनने जा रहे हैं जबकि उसने पहले आपके लिए बहुत कुछ किया है तो फिर आप उस टीम में मौजूद युवा लड़कों के लिए क्या मैसेज भेज रहे हैं ? आप उस टीम से जुड़े हुए बाकी ग्रुप को क्या संदेश भेजते हैं?

वार्नर आगे कहते हैं, "सबसे ज्यादा जिस बात ने मुझे दुखी किया वह यह था कि बाकी लोग सोच रहे होंगे कि यह सब तो उनके साथ भी हो सकता है।"

वार्नर ने बताया- SRH ने कैसे पैरों पर कुल्हाड़ी मारी

वार्नर ने बताया- SRH ने कैसे पैरों पर कुल्हाड़ी मारी

वार्नर कहते हैं कि जो भी बातें थी उनसे की जानी चाहिए थी। चाहे कैसी भी बातें हो लेकिन बंद नहीं होनी चाहिए। अगर लोग उनसे बात करते तो वे जवाब देते और अपने आप को टीम से बाहर किए जाने के कारण पर सहमति भी व्यक्त करते। वार्नर मानते हैं कि हर टीम में कोई न कोई आइकन खिलाड़ी होते हैं जो उस टीम की फैन फॉलोइंग को बढ़ाते हैं उस टीम को एक ब्रांड का दर्जा दिलाते हैं। डेविड वॉर्नर भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक ऐसे ही ब्रांड थे। जब आप ऐसे खिलाड़ियों को एक झटके में बाहर खड़ा कर देते हैं तो उससे उस टीम की फैन फॉलोइंग पर भी काफी बुरा असर पड़ सकता है।

फैंस पर क्या बीती है, मुझे पता है- डेविड वार्नर

फैंस पर क्या बीती है, मुझे पता है- डेविड वार्नर

हम सभी जानते हैं कि आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद 14 लीग मैचों में केवल तीन मुकाबले ही जीतने में कामयाब रही थी और उनके लिए वह बहुत ही बुरा सीजन गुजरा था। वार्नर आगे कहते हैं- मैं जानता हूं फैंस पर क्या गुजरी होगी और यह दुख भरी बात है। फैंस ही आपको एक फ्रेंचाइजी बनाते हैं वही आपको एक ब्रांड के तौर पर उभरते हैं। दुनिया की सबसे महान टीमों के पास आइकन खिलाड़ी होते हैं। मैं लंबे समय से उस टीम में रहा हूं, केन विलियमसन उस टीम में लंबे समय से हैं और भुवनेश्वर कुमार भी हैं। आप एक ब्रांड बनाते हैं और उस ब्रांड के साथ आगे बढ़ जाते हैं।

'हम जैसे खिलाड़ी बनना चाहते हैं बच्चे'

'हम जैसे खिलाड़ी बनना चाहते हैं बच्चे'

वार्नर ने पिछले आईपीएल में शुरुआती छह मुकाबलों में कप्तानी की थी जहां पर टीम केवल एक ही मैच जीत पाई जिसके बाद इस खिलाड़ी को केन विलियमसन ने कप्तान के तौर पर रिप्लेस कर लिया और फिर सातवें गेम में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हो चुके थे। वार्नर इस बारे में बात करते हुए कहते हैं कि, इस बात ने मुझे काफी हर्ट किया क्योंकि मैं अपने खेल को लेकर काफी जुनूनी हूं। मैं फैंस से किसी न किसी तरह से कनेक्ट हो सकता हूं क्योंकि मैं जानता हूं एक फैन कितना महत्वपूर्ण होता है। मैदान के बाहर जो बच्चे हमें खेलते हुए देखते हैं वह मेरे जैसे, सचिन के जैसे, विराट, विलियमसन, स्टीव स्मिथ की तरह बनना चाहते हैं। आपको उनसे जुड़ना ही होगा और जब वे इस तरह की चीजें देखते हैं तो उनको हर्ट होता है।

अब वार्नर टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी कर चुके हैं जहां एशेज सीरीज के शुरुआती मैचों में उन्होंने बखूबी अपना रोल निभाया है और आस्ट्रेलिया ने यह सीरीज पहले ही जीत ली है। चौथा टेस्ट सिडनी में जारी है जहां एक बार फिर कंगारू अंग्रेजों पर हावी हैं।

Comments
English summary
David Warner opens up on SRH behavior, also reveals what hurt him most
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X