क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

GT vs CSK: हार के बावजूद इन 3 बातों से खुश होगी चेन्नई, अगले सीजन को लेकर धोनी ने किया बड़ा इशारा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 62वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां पर गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल कर अंकतालिका में 20 अंक पूरे कर लिये हैं और अब उसका पहले क्वालिफॉयर में खेलना तय हो गया है। 20 अंक के साथ ही गुजरात टाइटंस का लीग स्टेज के बाद टॉप 2 में खत्म करना बिल्कुल पक्का हो गया है जिसकी वजह से अब उनके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके रहेंगे। वहीं सीजन की 9वीं हार का सामना करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिये अपने आईपीएल इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन करना तय हो गया है।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

इस हार के साथ ही तय हो गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब इस सीजन में अधिकतम 10 अंक तक ही पहुंच सकती है, वहीं पर जब आईपीएल 2020 में यह टीम पहली बार प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी तब भी उसने अंकतालिका में 12 अंक हासिल किये थे, लेकिन यह पहला सीजन होगा जब वो 4 से 5 जीत के साथ अपना कैंपेन खत्म करेगी। हालांकि इस हार के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 3 चीजों से काफी खुश नजर आयेगी तो वहीं पर टीम के कप्तान धोनी ने अगले सीजन को लेकर बड़ा इशारा किया है।

और पढ़ें: थॉमस कप में भारत ने खत्म की इंडोनेशिया की बादशाहत, 14 बार के चैम्पियन को रौंद जीता 'बैडमिंटन का विश्वकप'

Recommended Video

IPL 2022: Shami destroy CSK batting line-up as team restrict on just 133 | वनइंडिया हिन्दी
जगदीशन ने खेली नाबाद 39 रनों की पारी

जगदीशन ने खेली नाबाद 39 रनों की पारी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मैच में 4 बदलाव के साथ उतरी थी, जिसके तहत उसने रॉबिन उथप्पा, अंबति रायडु, ड्वेन ब्रावो और महीष तीक्ष्णा को बाहर बिठाकर उनकी जगह एन जगदीशन, प्रशांत सोलंकी, मिचेल सैंटनर और मथीष पथिराणा को मौका दिया गया है। कप्तान धोनी ने बताया कि वो इन बदलावों के जरिये अगले सीजन की तैयारियां कर रहे हैं और उन खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके के लिये इस सीजन पहला मैच खेल रहे एन जगदीशन ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया और 33 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रनों की पारी खेली।

धोनी की जिम्मेदारी ले सकते हैं जगदीशन

धोनी की जिम्मेदारी ले सकते हैं जगदीशन

उल्लेखनीय है कि जगदीशन टीम के लिये न सिर्फ बल्लेबाजी करते हैं बल्कि विकेटकीपिंग का भी काम करते हैं, ऐसे में धोनी का उन्हें मौका देना अगले सीजन की ओर बड़ा इशारा करता है कि शायद फैन्स धोनी को अगले सीजन बतौर खिलाड़ी चेन्नई के लिये आखिरी बार खेलते हुए देख पायेंगे। धोनी सीएसके के लिये जगदीशन को अगले विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तैयार कर रहे हैं, ताकि वो अपनी जिम्मेदारियों को संन्यास लेने के बाद उन्हें सौंप सके।

नये मलिंगा ने पहली ही गेंद पर चटकाया विकेट

नये मलिंगा ने पहली ही गेंद पर चटकाया विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स के लिये इस मैच में दूसरी जो चीज सबसे अच्छी रही वो थे श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीष पथिराणा, जो कि दुनिया भर में अपने एक्शन के लिये मशहूर हैं। पथिराणा के एक्शन की बात करें तो वो श्रीलंका के दिग्गज पेसर लसिथ मलिंगा से काफी मिलता जुलता है, जिसकी वजह से वो उनसे उन्हीं की तरह की खतरनाक गेंदबाजी की अपेक्षा की जा रही थी। पथिराणा ने अपने ऊपर लगी उम्मीदों को सही साबित कर दिया और अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल का विकेट लेकर बेहतरीन शुरुआत दी। वहीं अपने तीसरे ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या का विकेट भी चटकाने का काम किया। पथिराणा ने 3.1 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये और अगले सीजन के लिये बाकी टीमों को तैयार रहने की चेतावनी दी है।

किफायती साबित हुए प्रशांत सोलंकी

किफायती साबित हुए प्रशांत सोलंकी

वहीं पर सीएसके की टीम के लिये प्रशांत सोलंकी की गेंदबाजी भी खुश होने का तीसरा कारण रही जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन दिये। इस दौरान सोलंकी भले ही कोई विकेट न चटका सके हों लेकिन उन्होंने एक छोर से रनों पर लगाम लगा कर दबाव बनाने का काम किया। धोनी ने मैच के बाद कहा है कि आखिरी मैच में भी वो इन खिलाड़ियों को मौका देना जारी रखेंगे ताकि वो अपने प्रदर्शन में विश्वास हासिल कर सकें और जब टीम अगले सीजन वापसी करेगी तो उसके पास गेंदबाजी में कई बेहतर विकल्प मौजूद होंगे।

Comments
English summary
CSK vs GT Amid defeat 3 things Which makes Chennai happy against Gujarat titans Matheesha Pathirana Malinga Prashant Solanki N Jagadeesan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X