क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आर अश्विन खेलेंगे एजबेस्टन टेस्ट! कोच द्रविड़ बोले- उनको लेकर बहुत चिंता थी, लेकिन...

1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है, लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कैंप में कोरोना न दस्तक दे दी है।

Google Oneindia News

बर्मिंघम: 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है, लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कैंप में कोरोना न दस्तक दे दी है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कोविड होने से पहले ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Aswhin) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। फिलहाल दोनों स्टार खिलाड़ियों के एजबेस्टन टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, बुधवार को एजबेस्टन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अश्विन के मैच की प्लेइंग-11 में चयन को लेकर बड़ी अपटेड दी।

ये भी पढ़ें- मोईन अली ने बताया, रोहित शर्मा की जगह किसे करनी चाहिए 5वें टेस्ट में भारत की कप्तानीये भी पढ़ें- मोईन अली ने बताया, रोहित शर्मा की जगह किसे करनी चाहिए 5वें टेस्ट में भारत की कप्तानी

प्रैक्टिस मैच में खेले थे अश्विन

प्रैक्टिस मैच में खेले थे अश्विन

इंग्लैंड रवाना होने से पहले ही आर अश्विन कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि, पूरी तरह से रिकवर होने के बाद उन्होंने न सिर्फ इंग्लैंड में टीम इंडिया को ज्वॉइन किया बल्कि लीसेस्टशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के चौथे दिन मैदान पर भी नजर आए। अश्विन ने 11 ओवर गेंदबाजी की और 31 रन देकर दो विकेट भी चटकाए। ऐसे में अश्विन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह एजबेस्टन टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट है।

क्या एजबेस्टन टेस्ट में मिलेगी जगह

क्या एजबेस्टन टेस्ट में मिलेगी जगह

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब राहुल द्रविड़ से आर अश्विन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''टीम में बाकी सभी (कप्तान रोहित शर्मा के अलावा) फिट हैं। दूसरे प्लेयर अश्विन ही थे, जिनको लेकर चिंता थी, क्योंकि वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अश्विन अभी इंग्लैंड आए हैं। वह एक प्रैक्टिस मैच भी खेलकर आए हैं। उन्होंने कुछ गेंदबाजी भी की है। नेट्स में भी वह अच्छी लय में नजर आए।''

द्रविड़ ने आगे कहा, ''ऐसे में मुझे लगता है कि हमारे और मेडिकल टीम के लिए यह अच्छी खबर है। उनकी काबिलियत देखकर खुश हैं कि वह 5 दिन का टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।''

पिछली बार नहीं खेला था एक भी मैच

पिछली बार नहीं खेला था एक भी मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाले एजबेस्टन टेस्ट, पिछले साल खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। 2021 में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद पांचवें टेस्ट को रद्द कर दिया गया था। अब ये मुकाबला 1 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। 2021 में खेले गए इस सीरीज के पहले चार मैचों में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल सका था। लेकिन द्रविड़ के बयान के बाद इस बार उनके खेलने के आसार बहुत हद तक बढ़ गए हैं।

इंग्लैंड में कैसा रहा प्रदर्शन

इंग्लैंड में कैसा रहा प्रदर्शन

35 वर्षीय स्टार खिलाड़ी आर अश्विन ने इंग्लैंड की धरती पर 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 28.11 की औसत से कुल 18 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 4/62 का रहा। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ ओवरऑल खेले 19 टेस्ट मैचों में अश्विन ने कुल 88 विकेट अपने नाम किए हैं। इस टीम के खिलाफ वह बल्ले से भी एक शतक छह अर्धशतक ठोक चुके हैं।

Comments
English summary
coach rahul dravid gives an update on R Ashwin selection for 5th test
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X