क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2021 में धोनी को आउट किया था, इस बार कोहली का नंबर, DC के युवा बॉलर का टारगेट सेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 फरवरी: भारत के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया अपनी नई आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने को पूरी तरह तैयार हैं। बाय हाथ का यह गेंदबाज पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की खोज साबित हुआ था जब उन्होंने 14 विकेट लिए थे। उन्होंने अपनी गति में तुरंत बदलाव से सबको प्रभावित किया। और बाद में पिछले साल श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया में भी उनका चयन हो गया।

चेतन सकारिया पर होंगी नजरें-

चेतन सकारिया पर होंगी नजरें-

अपने डेब्यू सीजन में चेतन को लीजेंडरी महेंद्र सिंह धोनी का विकेट मिला था जो उनको राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने की सबसे हाईलाइट के रूप में नजर आता है। 24 साल के युवा ने धोनी के आउट करने को याद किया और बताया पिछले सीजन में यह उनका बेस्ट पल था।

बांग्लादेश को मिली ऐतिहासिक जीत, पहली बार दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर ODI में हरायाबांग्लादेश को मिली ऐतिहासिक जीत, पहली बार दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर ODI में हराया

पिछले सीजन में धोनी का विकेट लिया था-

पिछले सीजन में धोनी का विकेट लिया था-

उन्होंने cricket.com से एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को आउट करना आईपीएल 2021 में मेरी सबसे बड़ी याद है। मेरा डेब्यू भी स्पेशल था लेकिन धोनी के विकेट लेने वाली बात जैसा बड़ा कुछ नहीं है। वह एक लीजेंड और एक दिग्गज को आउट करना हमेशा बहुत अच्छा लगता है।

एबी डिविलियर्स का भी विकेट लेना चाहते थे-

एबी डिविलियर्स का भी विकेट लेना चाहते थे-

धोनी का विकेट हासिल करने के बाद सकारिया की निगाहें आगामी सत्र में भारत के एक और पूर्व कप्तान को आउट करने पर टिकी हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पेसर अगले सीजन में आरसीबी के दिग्गज विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह एबी डिविलियर्स का भी विकेट लेना चाहते, लेकिन अब जैसा कि प्रोटियाज बल्लेबाज ने संन्यास की घोषणा की है, उनका नया लक्ष्य कोहली होगा।

दिल्ली कैपिटल्स ने 4.2 करोड़ में साइन कर लिया-

दिल्ली कैपिटल्स ने 4.2 करोड़ में साइन कर लिया-

उन्होंने कहा, 'मैंने डिविलियर्स को नेट्स के साथ-साथ मैच में भी गेंदबाजी की। उसे गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है क्योंकि वह डेथ ओवरों में हर तरह के शॉट खेलता है। लेकिन अब जब वह रिटायर हो गए हैं तो मुझे उन्हें आउट करने का मौका नहीं मिलेगा। इसलिए विराट भाई एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें मैं आईपीएल 2022 में आउट करना चाहता हूं।"

2021 में राजस्थान रॉयल्स के साथ सकारिया का यादगार सीजन था और फ्रैंचाइजी ने भी उन्हें नीलामी में लाने की बहुत कोशिश की, लेकिन दिल्ली ने उन्हें INR 4.2 करोड़ में साइन कर लिया था।

English summary
Chetan Sakariya dismissed MS Dhoni in IPL 2021, this time Virat Kohli is the target
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X