क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Asia Cup 2022: कोहली के 183 के ‘रनप्रलय’ में डूब गया था पाकिस्तान

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जरूर बोलेगा। वे पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अच्छा खेलते रहे हैं।

Google Oneindia News

स्पोर्ट्स डेस्क, 22 अगस्त: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जरूर बोलेगा। वे पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अच्छा खेलते रहे हैं। इस बार एशिया कप 20 ओवर के फॉर्मेट में होगा। उन्होंने 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 37 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली थी। 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली थी। एक दिवसीय विश्वकप (2015) में वे पाकिस्तान के विरुद्ध 107 रनों की पारी खेल चुके हैं। विराट कोहली का ऐसा रुतबा है कि उनका नाम सुन कर ही पाकिस्तानी खेमे में दहशत छा जाती है।

<strong>Sanju-Sanju के नाम से गूंज रहा था स्टेडियम, खिलाड़ी ने कुछ ऐसे पूरी की पब्लिक डिमांड</strong>Sanju-Sanju के नाम से गूंज रहा था स्टेडियम, खिलाड़ी ने कुछ ऐसे पूरी की पब्लिक डिमांड

कोहली का ‘रनप्रलय’

कोहली का ‘रनप्रलय’

2012 के एशिया कप में 50 ओवर के मैच खेले गये थे। तब पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ऐसे गरजे-बरसे जैसे कि ऊंचे पहाड़ों पर बादल फट गये हों। फिर तो ऐसा 'रनप्रलय' हुआ कि पाकिस्तान कि मजबूत टीम उसमें डूब गयी। पाकिस्तान 329 रन बना कर भी हार गया था। इस मैच में कोहली ने 148 गेंदों पर 183 रनों की पारी खेली थी। भारतीय वनडे क्रिकेट में 183 के निजी स्कोर का एक दिलचस्प संयोग है।

भारत के तीन बल्लेबाजों ने एकदिवसीय मैचों में 183 की पारी खेली है और तीनों के सिर कप्तानी का ताज सजा। 1999 के विश्वकप में कप्तान सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ 183 रन बनाये थे। 2006 में महेन्द्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 183 (नाबाद) रन बनाये थे और बाद में वे भारत के कप्तान बने। 2012 के एशिया कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली और बाद में वे भी भारत के कप्तान बने।

पाकिस्तान का धमाकेदार खेल

पाकिस्तान का धमाकेदार खेल

2012 का एशिया कप बांग्लादेश में खेला गया था। मीरपुर में प्रतियोगिता का पांचवां मैच भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया। मिसबाहुल हक पाकिस्तान के और महेन्द्र सिंह धोनी भारत के कप्तान थे। पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की। हफीज ने 105 और जमशेद ने 112 रन बनाये। दोनों ने पहले विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी की। युनूस खान ने 34 गेंदों पर 52 रनों की तेज पारी खेली। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 329 रन बनाये।

पाकिस्तान की टीम अपने विशाल स्कोर को देख कर गदगद थी। उस समय पाकिस्तान की बॉलिंग औसत दर्जे की थी। उमरगुल और वहाब रियाज प्रमुख तेज गेंदबाज थे। एजाज चीमा ऐसे तेज गेंदबाज थे जिन्हें एक साल पहले ही 31 साल की उम्र में खेलने का मौका मिला था। सईद अजमल और शाहिद आफरीदी स्पिन आक्रमण संभाल रहे थे।

भारत को झटका, तेंदुलकर- कोहली संभल कर खेले

भारत को झटका, तेंदुलकर- कोहली संभल कर खेले

पाकिस्तान ने पहला ओवर फेंकने के लिए स्पिनर मोहम्मद हफीज को बुलाया। हफीज ने दूसरी गेंद पर ही गौतम गंभीर को एलबीडब्ल्यू कर दिया। जीरो पर पहला विकेट गिरा तो भारत को जोर का झटका लगा। 330 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करना था और बिना खाता खुले ही पहला विकेट गिर गया। सचिन तेंदुलकर का साथ देने विराट कोहली आये। दोनों संभल कर खेलने लगे। पांच छह ओवर के बाद कोहली और तेंदुलकर ने रनों की गति तेज कर दी।

जरूरी रनरेट बढ़ता जा रहा था। भारत का स्कोर 19.3 ओवर में 133 रन था कि तेंदुलकर 48 गेंदों पर 52 रन बना कर आउट हो गये। अब कोहली का साथ देने के लिए रोहित शर्मा मैदान पर उतरे। इसके बाद तो रनों की सुनामी आ गयी। रोहित एक छोर पर सावधानी से खेल रहे थे तो दूसरे छोर पर कोहली रनों की बरसात कर रहे थे।

सचिन के रिप्लेसमंट के तौर पर हुई थी एंट्री, डेब्यू पर खेली जूझारू पारी, लेकिन 10 मैचों में सिमट गया पूरा करियरसचिन के रिप्लेसमंट के तौर पर हुई थी एंट्री, डेब्यू पर खेली जूझारू पारी, लेकिन 10 मैचों में सिमट गया पूरा करियर

कोहली का कारनामा

कोहली का कारनामा

भारत ने 22.3 ओवर में 150 रन पूरे कर लिये थे। कोहली ने 97 गेंदों पर शतक ठोक दिया था। साझेदारी बनाये रखने के लिए रोहित शर्मा अपने मिजाज के उलट धीमा खेल रहे थे। दोनों ने 105 गेंदों पर 100 रनों की पार्टनरशिप पूरी कर ली। रोहित ने 62 गेदों पर 50 रन पूरे किये। कहली ने एक्सिलेटर पर पांव रख। दिया था। भारत के 40.2 ओवर में 250 रन बन चुके थे। 42 वें ओवर में कोहली ने वहाब रिजाय पर लगातार तीन चौके जड़ दिये। इसके एक ओवर पहले कोहली ने उमर गुल पर एक छक्का और एक चौका मारा था। गुल के इस ओवर में 16 आये थे। भारत का स्कोर 44.4 ओवर में 300 रन पहुंच गया था। लेकिन तभी 305 के स्कोर पर रोहित शर्मा 68 रन बना कर आउट हो गये।

कोहली और रोहित के बीच 158 गेंदों पर 172 रनों की साझेदारी हुई जिससे मैच पर भारत की पकड़ बन गयी। 318 के स्कोर पर कोहली भी 183 रन बना कर पवेलियन लौट गये। तब तक भारत जीत के दरवाजे पर पहुंच चुका था। रैना और धोनी ने बाकी बचे 12 रन बना कर भारत को 13 गेंद पहले ही जीत दिला दी।

कोहली के 52 गेंदों पर 100 रन

कोहली के 52 गेंदों पर 100 रन

रनचेज के मामले में विराट कोहली की एक और धांसू पारी है जो उन्होंने 2013 में आस्ट्रलिया के खिलाफ खेली थी। इस मैच में भारत ने हाइएस्ट रनचेज का अपना नया रिकॉर्ड बनाया था। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जयपुर में यह मैच खेला गया था। आस्ट्रेलिया ने भारत को 360 रनों का लक्ष्य दिया था। रोहित शर्मा के 141 (नाबाद), शिखर धवन के 95 और कोहली के 100 रनों (नाबाद) की मदद से भारत ने 43.3 ओवर में ही जीत का लक्ष्य (360) हासिल कर लिया था। इस मैच में कोहली ने सिर्फ 52 गेदों पर 100 की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े थे। इसलिए खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि कोहली का 'क्लास' 2022 के एशिया कप में भी दिखेगा।

English summary
Asia Cup 2022: Pakistan drowned in Kohli's 183 run-off
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X