शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: साध्वी कोयल की लाश को हाइवे पर रख लगाया जाम, 'आरोपियों को भाजपा का संरक्षण'

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। साध्वी कोयल गिरि उर्फ सीमा वर्मा की बरेली के ईशान अस्पताल में इलाज के 12वें दिन मृत्यु हो गई। बुधवार को उनका शव शाहजहांपुर में उनके घर लाया गया। शव का करीब 90% हिस्सा झुलसा हुआ था। तिलहर स्थित साध्वी के आवास पर शव को देख परिजन और उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुटने लगे। परिजनों ने साध्वी की मौत को हत्या करार देते हुए कहा कि न्याय मिलने तक अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। शव को ले परिजन हाईवे पर पहुंचे। जहां उन्होंने जाम लगा दिया। जिसके बाद बवाल की आंशका देखते हुए 8 थानों की पुलिस मौके पर भेजी गई।

Bareilly, Death, suspected condition, Sadhvi, Kokal Giri, treatment, Uttar Pradesh, Eshan Hospital, साध्वी कोयल गिरी, बरेली, उत्तर प्रदेश, कोयल गिरी, शाहजहांपुर, आत्मदाह, ईशान हॉस्पिटल, तिलहर

परिजन बोले-हत्या हुई, हत्यारों को भाजपा बचा रही
मृतक साध्वी के परिजनों का कहना है कोयल गिरि को मरने के लिए मजबूर किया गया। उसके हत्यारों को बख्शा नहीं जाए। उसकी हत्या में 5 लोग शामिल थे, जब तक पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी और जब तक जमीन की नाप कराकर हमको नहीं दी जाएगी तब तक अंतिम संस्कार नही करेंगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपितों को सत्ताधारी दल भाजपा का संरक्षण मिला हुआ है। भाजपा के कई चेहरे उन हत्यारों को बचा रहे हैं, इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही।

news

उठाई ये मांगें
बता दें कि, साध्वी के शव के साथ परिजनों ने नेशनल हाईवे-24 पर एअअलग अलग तीन जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि हत्यारों की गिरफ्तारी करने के साथ ही आरोपी लेखपाल को तत्काल सस्पेंड किया जाए। दबंगों से हमारी जमीन भी कब्जामुक्त कराई जाए। यह सब मांगें लिखित ब्यौरा देकर पूरी की जाएं। मांगें नही मानी गईं तो शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे। बता दें कि, शव को कई थानों की पुलिस और एक प्लाटून कंपनी पीएसी की मौजूदगी में निकाला गया। एलआईयू की टीम भी शव के साथ चल रही थी।

Bareilly, Death, suspected condition, Sadhvi, Kokal Giri, treatment, Uttar Pradesh, Eshan Hospital, साध्वी कोयल गिरी, बरेली, उत्तर प्रदेश, कोयल गिरी, शाहजहांपुर, आत्मदाह, ईशान हॉस्पिटल, तिलहर

पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर
वहीं, शवयात्रा के साथ भारी भीड़ देख और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन ने खासा तैयारी कीं। पुलिस की ओर से साध्वी के परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीएम मुईनुल इस्लाम ने कहा कि सभी न्यायसंगत कदम उठाए जाएंगे।

आखिर क्या हुआ था साध्वी के साथ?
जानकारी के मुताबिक, कोयल गिरी 23 नवंबर की रात करीब 8 बजे अपने ही घर में बुरी तरह से जल गई थीं। उन्हें ​​बरेली के ईशान हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। जहां आईसीयू में 12वें दिन उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि साध्वी पर कई व्यवसा​इयों ने हमला कराया था।

यह भी पढ़ें: ICU में साध्वी कोयल गिरी का 12वें दिन टूटा दम, परिजनों बोले यह हत्याकांड, 8 थानों की पुलिस और पीएस तैनात

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
Sadhvi Koyal Giri Dead body carried to shahjahanpur, parents protests
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X