शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा विधायक के खिलाफ लामबंद हुए सरकारी डॉक्टर, माफी नहीं मांगी तो देंगे सामूहिक इस्तीफा

Google Oneindia News

Shahjahanpur news, शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में बीजेपी विधायक द्वारा डॉक्टर को धमकाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जिला अस्पताल मे सीएमओ के सामने एक मीटिंग कर डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय किया है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर तीन दिन के अंदर बीजेपी विधायक ने माफी नही मांगी तो सभी डॉक्टर सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। आपको बता दें कि निगोही ब्लॉक मे विकलांगता सर्टिफिकेट बनाने को लेकर बीजेपी विधायक डाक्टर पर दबाव बना रहे थे। इसी बात को लेकर विधायक पर डॉक्टर को धमकाने का आरोप लगा है। फिलहाल मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आ चुका है।

भाजपा विधायक पर डॉक्टर को धमकाने के आरोप

भाजपा विधायक पर डॉक्टर को धमकाने के आरोप

घटना थाना बीते मंगलवार की शाम निगोही ब्लाक मे मेडिकल कैंप में हुआ था जहां विकलांगता के सर्टिफिकेट बनाए जा रहे थे। जिसमे आई स्पेशलिस्ट डाक्टर आदित्य आर्या भी मौजूद थे। तभी तिलहर विधानसभा से बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा जांच रिपोर्ट 50 पर्सेंट बनाने की मांग कर रहे थे। लेकिन डॉक्टर ने सर्टिफिकेट बनाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद काफी तीखी नोंकझोंक के बाद विधायक पर डॉक्टर को धमकाने का आरोप लगा है। डाक्टर आदित्य आर्या ने तत्काल सीएमओ को बुलाकर इस्तीफा दे दिया था।

डॉक्टरों ने किया इस्तीफे का ऐलान

डॉक्टरों ने किया इस्तीफे का ऐलान

इसी के चलते बुधवार को जिला अस्पताल में पहले तो सीएमओ को बुलाया गया। उसके बाद सभी डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। डॉक्टरों कहना है कि बीजेपी विधायक अनावश्यक रूप से दबाव बना रहे थे। बात न मानने पर सरेआम डॉक्टर को धमकाया है। यही कारण है कि अब सभी डाक्टर और कर्मचारी सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि अगर विधायक ने तीन दिन के अंदर माफी नही मांगी तो वह इस्तीफा देकर काम बंद कर देंगे।

'डॉक्टरों की बेइज्जती नहीं देख सकते'

'डॉक्टरों की बेइज्जती नहीं देख सकते'

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के सचिव डाक्टर ओपी गौतम ने बताया कि इस तरह से डॉक्टरों को बेइज्जत होते नहीं देख सकते। जिस तरह से विधायक ने डॉक्टर को धमकाया है कि उससे हम सभी बेहद आहत हैं। तीन दिन के अंदर अगर विधायक ने माफी नहीं मांगी तो सभी डॉक्टर सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर दी जाएगी। जिस तरह से विधायक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया तो ऐसी भाषा किसी जन प्रतिनिधि के उपर शोभा नहीं देती है।

डैमेज कंट्रोल करने पहुंचे डीएम

डैमेज कंट्रोल करने पहुंचे डीएम

सीएमओ आरपी रावत का कहना है कि मेडिकल कैंप मे विधायक द्वारा डाक्टर को धमकाने के मामले मे डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से इस्तिफा देने की बात की है। उनका कहना है कि तीन दिन के अंदर विधायक माफी मांगे वरना वह इस्तीफा दे देंगे। फिलहाल इस मामले मे डीएम से मीटिंग कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। जब सामूहिक रूप से डॉक्टरों की इस्तीफे की खबर डीएम को मिली तो वह भी जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होने डॉक्टरों से बात की। डीएम इस मामले जल्द कोई निष्कर्ष निकालने की बात कर रहे हैं।

English summary
Doctors announced to resign if BJP MLA will not apologise in Shahjahanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X