Bihar की महिला को आठ दिन तक Sambhal में बंधक बनाकर रखा, फिर करने लगा हैवानियत

Bihar की रहने वाली एक महिला को उत्तर प्रदेश के Sambhal जिले में 8 दिनों तक बंधक बनाकर रखने तथा उसके साथ दरिंदगी किए जाने का शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस द्वारा महिला के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि गन्ने के खेत में महिला को ले जाकर वह व्यक्ति उसके साथ दरिंदगी कर रहा था। महिला द्वारा शोर मचाने के बाद ग्रामीण पुलिस को सूचना दिए। महिला को पुलिस ने बरामद किया जबकि आरोपी फरार बताया जा रहा है।

बहजोई रेलवे स्टेशन से लेकर आया था गांव
पुलिस द्वारा पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पटना की रहने वाली एक महिला का उसके पति से अनबन चल रहा है। इसी बात से नाराज होकर महिला अपने घर से निकल गई और करीब 10 दिन पहले वह संभल के बहजोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात धनारी थाना क्षेत्र के सेमला भुड़ गांव निवासी मोहर पाल नामक व्यक्ति से हुई। बताया जा रहा है कि मोहर पाल द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह उसे अपनी पत्नी की तरह अपने घर में रखेगा। उसके बाद वह महिला को गांव में ले गया और एक घर में उसे बंधक बना लिया। यह भी बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपित द्वारा महिला की आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी और उसका मूवी बांध दिया गया था। प्रतिदिन वह महिला के पास जाता था और उसे मारता पीटता और धमकाता भी था।
गन्ने के खेत में ले जाकर करने लगा दुष्कर्म
पुलिस द्वारा बताया गया कि बुधवार को वह महिला को कमरे से निकालकर समीप में स्थित एक गन्ने के खेत में लेकर गया। गन्ने के खेत में ले जाकर वह महिला के साथ दुष्कर्म करने लगा। इस दौरान महिला द्वारा इसका विरोध किया गया तो वह नहीं माना जिससे महिला शोर मचाने लगी। महिला द्वारा शोर मचाने पर उसकी आवाज वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को सुनाई दी। ग्रामीणों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे वहां से मुक्त करा कर अपने साथ लेकर धनारी थाने पर आई। इस बारे में धनारी थानाध्यक्ष ललित कुमार शर्मा का कहना है कि बिहार की रहने वाली एक महिला को जंगल में स्थित गन्ने के खेत से मुक्त कराया गया है। महिला से पूछताछ की जा रही है और उसकी शिकायत के आधार पर रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। महिला स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता रही है, जिसके चलते अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पूछताछ में आई जानकारियों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।