राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'मैं भी चौकीदार' के तहत देश के 500 शहरों में लोगों से लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे मोदी

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, राजकोट। लोकसभा चुनावों में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस द्वारा विभिन्न तरीकों से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच अपनी बात बताने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके चलते टेक्नोलॉजी के हिमायती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के राजकोट समेत देश के 500 और गुजरात के 50 शहरों के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा जुड़ने का निर्णय किया है। जिसमें प्रधानमंत्री न सिर्फ अपनी बात बताएंगे, बल्कि लोगों के प्रश्नों का जवाब भी देंगे।

PM Modi will video conference with people in the 500 cities under men bhi chowkidar

शहर भाजपा प्रमुख कमलेश मिराणी ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने भाषणों में "चौकीदार चोर है" बोलते हैं तब "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे" जैसी बात होती है। इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने "मैं भी चौकीदार" अभियान शुरू किया है। अब इसके तहत 31 मार्च को विराणी चौक स्थित हेमु गढ़वी हॉल में शाम 5 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों से सीधी बात करेंगे।'

PM Modi will video conference with people in the 500 cities under men bhi chowkidar

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के "मैं भी चौकीदार" अभियान को सोशल मीडिया में काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। ट्विटर पर 1680 इंप्रेशन के साथ 30 लाख लोगों द्वारा इसको रिट्वीट भी किया गया है। नमो एप द्वारा भी 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भी "मैं भी चौकीदार" का संकल्प लिया। इस अभियान के वीडियो को भी 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

पढ़ें: अरुण जेटली और उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में भाजपाध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर से भरा नामांकन, रोड शो में बोले- आडवाणी जी की विरासत आगे बढ़ाऊंगापढ़ें: अरुण जेटली और उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में भाजपाध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर से भरा नामांकन, रोड शो में बोले- आडवाणी जी की विरासत आगे बढ़ाऊंगा

Comments
English summary
PM Modi will video conference with people in the 500 cities under 'men bhi chowkidar'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X