राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पति ने विदेश से वॉट्सएप पर ही दे दिया गुजरात में रह रही बीवी को तलाक, देखें वो मैसेज

Google Oneindia News

वलसाड। एक ओर सरकार तीन-तलाक की प्रथा को खत्म करने के लिए कानून लाने का प्रयास कर रही है, वहीं कुछ पुरुष अभी भी बेखौफ हैं। वे महिलाओं को तीन बार ''तलाक', 'तलाक', 'तलाक' कहकर या वॉट्सएप पर मैसेज टाइप करके ​ही शादी का बंधन तोड़ दे रहे हैं। गुजरात में वलसाड के उमरगांव में रहने वाली महिला को उसके पति ने ​विदेश से एक मैसेज भेजकर ही तलाक दे दिया। उसने वॉट्सएप पर बीवी को लिखा- 'तलाक', 'तलाक', 'तलाक..'

Gujarat man booked for giving triple talaq to wife on WhatsApp

संवाददाता के अनुसार, उमरगांव तहसील के संजाणा गांव स्थित बंदर रोड पर रहने वाले सलीम महंमद कालिया की बेटी फरहीन की शादी वर्ष 2015 में इसी गांव के जैलुन जावेद उमरमिया कालिया से हुई थी। पति की नौकरी विदेश में होने की वजह से साल में आठ महीने से ज्यादा बाहर ही रहता था। जिसका फायदा उठाकर सास-ससुर फरहीन को परेशान करते रहते थे। इसी दौरान वर्ष 2016 में ही फरहीन ने एक पुत्र को जन्म दिया। उसका मानना था कि, अब सब ठीक हो जाएगा, लेकिन पुत्र का जन्म होने के बाद सास-ससुर ने बेटे से कहा कि यह नाजायज औलाद है। इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़े होने लगे। जिसके चलते फरहीन अपने मायके में रहने लगी।

हालांकि, कुछ समय बाद पति अपनी गलती का स्वीकार कर उसको बेटे के साथ वापस ले गया। लेकिन वापस ससुराल जाने के बाद न सिर्फ उसको अपना बेटा ननद को देने का प्रेशर किया गया, बल्कि ऐसा नहीं करने पर कुंए में फेंककर मारने की धमकी भी दी जाने लगी। आखिरकार तंग आकर फिर एकबार फरहीन अपने पिता के पास रहने लगी। इस मामले को लेकर समुदाय के अग्रणियों के साथ मीटिंग की गई। लेकिन उसमें भी कोई उकेल आने के बजाय झगड़ा हो गया। बाद में सास ससुर ने जामा मस्जिद में तलाकनामा दर्ज करवा के पिता को सौंप दिया। हालांकि, उसमें दामाद की साइन नहीं होने के बारे में पूछने पर मस्जिद के ट्रस्टी शाहनाद मुल्ला ने वॉट्सऐप पर तलाक भेजा होने की बात बताई। यह तलाक मंजूर नहीं होने के कारण फरहीन ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि अपना बच्चा ननद को देने से इन्कार करने पर ससुराल के लोगों द्वारा अत्याचार कर जान से मारने की धमकी दी गईं हैं।

'हम थे ऐसे सफर पे चले...' गटर साफ करते मरे मजदूर का ये आखिरी वीडियो देख आंखों में आ सकते हैं आंसू'हम थे ऐसे सफर पे चले...' गटर साफ करते मरे मजदूर का ये आखिरी वीडियो देख आंखों में आ सकते हैं आंसू

Comments
English summary
Man gives triple talaq through WhatsApp in Gujarat, police register complaint
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X