Air strike in Pakistan : गुजरात CM रूपाणी बोले- नामुमकिन को मुमकिन करना PM मोदी का काम
Gujarat News, जामनगर। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद देश ने राहत की सांस ली है। सियासी दलों के अगुआ इसे पुलवामा आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब करार दे रहे हैं। वहीं, सुरक्षातंत्र को फ्री हैंड देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा हो रही है। ऐसे में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की भी प्रतिक्रिया आई है। रूपाणी ने कहा है कि केंद्र सरकार में मोदीजी हों तो ऐसा करारा तो जवाब बनता है। वे (मोदी) नामुमकिन काम को मुमकिन कर ही सकते हैं।

'वायुसेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दे दिया'
रूपाणी आज जामनगर के कालावड़ में कार्यक्रम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दे दिया है। ऐसे नामुमकिन काम को सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही मुमकिन कर सकते हैं। इसके लिए भारतीय वायुसेना को बधाई।''

'कांग्रेस ने 70 सालों तक नर्मदा योजना पूरी नहीं की'
कांग्रेस पर प्रहार करते उन्होंने कहा, ''70 सालों तक कांग्रेस ने नर्मदा योजना पूरी नहीं की थी। जिसके चलते गुजरात की महिलाओं को पानी के लिए बहुत परेशान होना पड़ा था। लेकिन राज्य सरकार ने इसी योजना से 56 डेम को भर दिया है और आने वाले समय मे 115 डेम नर्मदा के नीर से भरे जाएंगे। रणजीतसागर डेम को भी नर्मदा के पानी से भरा जायेगा। आगामी 4 मार्च को खुद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इसका लोकार्पण किया जाएगा।''
READ THIS: भारतीय वायुसेना ने पाक में जैश का सबसे बड़ा कैम्प तबाह किया, 25 ट्रेनरों समेत 350 आतंकी मारे गए