सीकर-जयपुर ट्र्रेन शुरू, रेल मंत्री ने रींगस में वीडियो कांफ्रेसिंग से किया उद्घाटन, देखें LIVE
सीकर। ब्रॉडगेज ट्रेन में सीकर से जयपुर तक का सफर करने का कई दशक पुराना सपना सोमवार को पूरा हो गया। रेलमंत्री ने 21 अक्टूबर की शाम साढ़े पांच बजे रींगस रेलवे स्टेशन पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए रींगस-जयपुर डेमू ट्रेन का उद्घाटन किया।

बता दें कि रींगस रेलवे स्टेशन से उद्घाटन ट्रेन शाम 5.30 बजे रींगस से जयपुर के लिए रवाना हो गई। यह ट्रेन 7.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद 22 अक्टूबर से ट्रेन का जयपुर-सीकर के बीच नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन जयपुर-सीकर के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी। रविवार को इसका मेंटिनेंस होगा।

सीकर का सपना हुआ साकार-सांसद
रींगस रेलवे स्टेशन पर आयोजित जयपुर-सीकर उद्घाटन समारोह में सीकर सांसद स्वामी सुमेदानंद सरस्वती ने बताया कि सीकर का वर्षों पुराना सपना साकार हो गया है। अब लुहारू, झुंझुनूं, चूरू व बीकानेर के यात्रियों का अब जयपुर से रेल सम्पर्क हो गया।
यह है जयपुर-सीकर ट्रेन का समय
रेलवे की जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 79603 जयपुर से सुबह 10.30 पर रवाना होकर 11.41 पर रींगस पहुंचेगी तथा 1.10 पर सीकर पहुंचेगी। वापसी में दोपहर दो बजे सीकर से गाडी संख्या 79604 रवाना होकर तीन बजे रींगस पहुंचेगी तथा 4.55 पर जयपुर पहुंची। यह ट्रेन सीकर से जयपुर के बीच सभी स्टेशनों पर रूकेगी।
किस स्टेशन पर कितने बजे
10.30 जयपुर 16.55
10.38 ढेहर का बालाजी 16.19
10.48 नींदड बेनाड 15.57
10.59 भट्टों की गली 15.46
11.06 चौमू 15.37
11.14 लोहरवाड़ा 15.30
11.21 गोविन्दगढ़ 15.23
11.30 छोटा गुढ़ा 15.13
11.41 रींगस 15.00
11.57 सौंथलिया 14.48
12.03 बावड़ी ठीकरिया 14.42
12.14 पलसाना 14.31
12.23 रानोली 14.22
12.30 गौरिया 14.15
13.10 सीकर 14.00
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!