राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Shyam S Bishnoi SDM Jaitaran : किसान के बेटे ने RAS अफसर बनने के लिए ठुकराई 11 सरकारी नौकरी

Shyam sundar Bishnoi Sub-Divisional Officer Jaitaran Pali : राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई बीकानेर जिले में खाजूवाला के गांव गुलुवाली के रहने वाले हैं।

Google Oneindia News
Shyam Sundar Bishnoi

Shyam sundar Bishnoi RAS Officer : किसान के बेटे...। बिश्‍नोई समाज के गौरव और राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा के काबिल अफसर। नाम है श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई। ये वो शख्‍स हैं, जो 11 बार सरकारी नौकरी ठुकरा चुके हैं। वजह ये कि इनका लक्ष्‍य आरएएस अफसर बनना था। कॉलेज की पढ़ाई के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग्‍य खूब आजमाते रहे। खुद को तैयारी को परखते रहे और फिर आरएएस अफसर बनकर ही माने।

श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई एसडीएम जैतारण पाली

श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई एसडीएम जैतारण पाली

आरएएस श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई के जीवन संघर्ष, सक्‍सेस स्‍टोरी और कभी हार नहीं मानने वाली जिद का जिक्र आज इ‍सलिए कर रहे हैं कि इनको हाल ही राजस्‍थान के पाली जिले के जैतारण में उपखंड अधिकारी पद पर लगाया गया है। सात जनवरी 2023 को Jaitaran SDM पद पर ज्‍वाइन किया है। इस पर श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई को सोशल मीडिया पर भी खूब शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

 श्याम सुंदर बिश्नोई अब तक लगे ये नौकरी

श्याम सुंदर बिश्नोई अब तक लगे ये नौकरी

  1. कांस्टेबल सीआईडी (राजस्थान पुलिस)
  2. पटवारी, राजस्व मंडल
  3. शिक्षक ग्रेड तृतीय (सामाजिक विज्ञान)
  4. शिक्षक ग्रेड द्वितीय (अंग्रेजी)
  5. सब इंस्पेक्टर, राजस्थान पुलिस
  6. अधिशासी अभियंता, नगर पालिका
  7. स्कूल व्याख्याता (भूगोल)
  8. जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ)
  9. ग्राम सेवक
  10. कॉपरेटिव इंस्पेक्टर
  11. असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा)
  12. आरएएस अधिकारी
 कौन हैं आरएएस श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई?

कौन हैं आरएएस श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई?

बता दें कि श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई मूलरूप से बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र के गांव गुलुवाली के रहने वाले हैं। 7 फरवरी 1988 को श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई का जन्‍म किसान धूड़ाराम बिश्‍नोई व सुशीला देवी के घर में हुआ। इन्‍होंने बीकानेर के महाराजा गंगासिंह स्‍नातक किया। फिर एमए-बीएड की डिग्री भी पाई। भूगोल विषय में नेट भी किया। शुरुआती गांव के सरकारी स्‍कूल से पूरी की। पिता धूड़ाराम ने खेती करके बेटे श्‍याम सुंदर को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाया।

 रूममेट प्रेमसुख डेलू बन गए आईपीएस अधिकारी

रूममेट प्रेमसुख डेलू बन गए आईपीएस अधिकारी

वन इंडिया हिंदी को दिए एक इंटरव्‍यू में आरएएस अधिकारी श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई ने बताया कि गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रेमसुख डेलू उनके रूममेट भी रहे और प्रेरणास्रोत भी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के दिनों में आईपीएस प्रेमसुख डेलू और आरएएस श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई ने बीकानेर में किराए का रूम एक साथ ले रखा था। प्रेमसुख डेलू वर्तमान में गुजरात के जामनगर में एसपी हैं।

 पांच नौकरी तो ज्‍वाइन भी नहीं की

पांच नौकरी तो ज्‍वाइन भी नहीं की

श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई कहते हैं कि मैं ये तो नहीं कहूंगा कि मैंने 11 बार सरकारी नौकरी ठुकरा दी, मगर यह सत्‍य है कि आरएएस अफसर बनने के लिए 11 बार लगी सरकारी नौकरी रास नहीं आई। 12वीं बार में आरएएस अफसर बनने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का सिलसिला भी थम गया। कुल 12 बार लगी सरकारी नौकरी में से कांस्‍टेबल, टीचर, ईओ व डीटीओ के पद पर ही कुछ समय तक सेवाएं दीं। पांच नौकरी तो ज्‍वाइन भी नहीं की।

 आरएएस श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई का सर्विस रिकॉर्ड

आरएएस श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई का सर्विस रिकॉर्ड

श्‍याम सुंदर बिश्‍नोई ने बतौर आरएएस साल 2019 में बाड़मेर ट्रेनी एसीईएम के रूप में सर्विस शुरू की। फिर रिपा जयपुर में एचसीएम रहे। उसके बाद इन्‍हें अजमेर में असिस्‍टेंट कलेक्‍टर (ट्रेनी) के पद पर लगाया गया। साल 2020 में चित्‍तौड़गढ़ में पहली बार एसडीएम बने। फिर 2022 में चूरू एसडीएम रहे और अब साल 2023 से जैतारण पाली में एसडीएम।

Ravi Kumar Sihag : किसान के बेटे रवि सिहाग ने तीन बार पास की UPSC, जानिए पूरी सक्‍सेस स्‍टोरीRavi Kumar Sihag : किसान के बेटे रवि सिहाग ने तीन बार पास की UPSC, जानिए पूरी सक्‍सेस स्‍टोरी

Comments
English summary
RAS officer Shyam Sundar Bishnoi joins as SDM Jaitaran Pali Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X