राजस्थान : सागवाड़ा से BTP विधायक रामप्रसाद डिंडोर ने डॉक्टर रोहित लबाना को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो
डूंगरपुर। राजस्थान में विधायक द्वारा सरेआम एक डॉक्टर के थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। एक मिनट आठ सैकंड का यह वीडियो राजस्थान के डूंगरपुर के सरकारी अस्पताल है। यहां पर डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा से बीटीपी के विधायक रामप्रसाद डिंडोर अस्पताल के डॉक्टर रोहित लबाना के थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में सुनाई दे रहा है कि डॉक्टर बोल रहे हैं कि मैंने नहीं लिए हैं। इस पर विधायक ने कहा कि फिर किसने लिए हैं। तभी एक व्यक्ति कहता है कि मैडम ने लिए हैं। विधायक से पूछा-कौन सी मैडम हैं। विधायक ने डॉक्टर से कहा-झूठ बोलते हो, शर्म नहीं आती। तभी वीडियो में एक व्यक्ति कैमरे के सामने आ जाता है। इस बीच विधायक का हाथ उठता हुआ और थप्पड़ की आवाज आती है। हालांकि विधायक ने सफाई दी कि उन्होंने थप्पड़ नहीं मारा।
बता दें कि डॉक्टर पर आरोप था कि डिलीवरी के नाम एक मरीज से पांच हजार रुपए मांगे थे। डॉक्टर से अभद्र व्यवहार के खिलाफ डॉक्टरों ने काम का बहिष्कार कर दिया। कई मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ा।

अरिस्दा ने कार्रवाई की मांग की
पूरे मामले को अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (ARISDA) ने गंभीरता से लिया है। अरिस्दा प्रदेशाध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने कहा कि दोषी जनप्रतिनिधि को तत्काल दंड और पीड़ित डॉक्टर को न्याय मिलना चाहिए ताकि एक नजीर कायम की जा सके। अगर कार्रवाई में विलम्ब या लीपापोती हुई तो राज्य के चिकित्सकों के आक्रोश से पड़ने वाले दुष्प्रभावों के लिए शासन ही उत्तरदायी होगा।