राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान उप चुनाव 2019 में मतदान के बाद अब जानिए मंडावा-खींवसर में 24 को कौन बन सकता है MLA

Google Oneindia News

नागौर/झुंझुनूं। राजस्थान उप चुनाव 2019 में नागौर जिले की खींवसर और झुंझुनूं जिले की मंडावा विधानसभा सीट के लिए सोमवार को वोट डाले गए। खींवसर और मंडावा के मतदाताओं ने उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया है। झुंझुनूं की मंडावा सीट पर 67.2 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं नागौर की खींवसर सीट पर दोपहर के बाद वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी और वोटिंग का आंकड़ा 60.36 फीसदी तक पहुंच गया। वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।

mandwa khinwsar election latest update and rajasthan by poll result 2019

दोनों ही सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई। हालांकि कई जगह ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान थोड़ा प्रभावित हुआ, लेकिन उसे जल्दी ही दुरस्त कर लिया गया। दोनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मंडावा में नौ और खींवसर में तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस ने मंडावा विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक और दिवंगत कांग्रेस नेता रामनारायण चौधरी की बेटी रीटा चौधरी को और खींवसर विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा को चुनाव मैदान में उतारा है।

mandwa khinwsar election latest update and rajasthan by poll result 2019

वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने मंडावा विधानसभा सीट पर सुशीला सिगड़ा को टिकट दिया तो बीजेपी ने खींवसर विधानसभा सीट गठबंधन के तहत हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लिए छोडी है। यहां बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल चुनाव मैदान में हैं। राजनीति के जानकार राजस्थान उप चुनाव 2019 के मतदान के बाद दोनों सीटों के नतीजे एक-एक से बराबर रहने के आसार लगा रहे हैं। मंडावा सीट पर कांग्रेस का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है। वहीं खींवसर सीट आरएलपी के पक्ष में जाती दिख रही है। हालांकि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही दोनों सीटों पर क्लीन स्वीप का दावा किया है।

mandwa khinwsar election latest update and rajasthan by poll result 2019

मंडावा में 1952 से लेकर अब तक हुए चुनावों में भाजपा मोदी लहर के बीच सिर्फ एक बार 2018 में ही विधानसभा चुनाव जीती है। 2008 से पहले खींवसर की सीट को मूंडवा के नाम से जाना जाता था। 1980 में मूंडवा विधानसभा सीट पर हरेंद्र मिर्धा ने बेनीवाल के पिता रामदेव हराया था। हालांकि 1985 में रामदेव बेनिवाल ने उस हार का हिसाब चुकता कर लिया था। खींवसर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल और मंडावा सीट भाजपा के नरेंद्र कुमार के सांसद बनने के कारण खाली हुई है, जिसके कारण इन पर उपचुनाव कराया गया है।

By election 2019 : राजस्थान के मंडावा व खींवसर में मतदान जारी, जानें दोनों सीटों का रोचक इतिहासBy election 2019 : राजस्थान के मंडावा व खींवसर में मतदान जारी, जानें दोनों सीटों का रोचक इतिहास

Comments
English summary
mandwa khinwsar election latest update and rajasthan by poll result 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X