राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Nagaur: जेसीबी चालक मौत प्रकरण में हनुमान बेनीवाल की पार्टी RLP के 2 विधायकों के खिलाफ केस दर्ज

Google Oneindia News

नागौर। राजस्थान के नागौर जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर स्थित बंजारों की ढाणी ताउसर में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ विवाद अब सियासी रूप लेता जा रहा है। मामले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के दो विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

FIR Against Two MLA of Hanuman beniwal Party RLP in JCB driver death case

वहीं, आरएलपी की ओर से तीन दिन बाद आंदोलनात्मक कदम उठाए जाने का भी ऐलान किया गया है। आरएलपी से नागौर जिले के मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग के खिलाफ विवाद को उकसाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, अब इस पूरे प्रकरण की जांच सीआईडी सीबी करेगी।

<strong>नागौर में अतिक्रमण हटा रहे दल पर पथराव, नगर परिषद के JCB चालक की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा</strong>नागौर में अतिक्रमण हटा रहे दल पर पथराव, नगर परिषद के JCB चालक की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा

अतिक्रमियों ने टीम पर किया था पथराव

अतिक्रमियों ने टीम पर किया था पथराव

बता दें कि अतिक्रमण मामले में हाईकोर्ट के आदेश की पालना में रविवार नागौर जिला प्रशासन की टीम बंजारों की ढाणी ताउसर में अतिक्रमण हटाने गई थी। इसी दौरान अतिक्रमियों ने जबरदस्त विरोध जताया और टीम पर पथराव कर दिया, जिससे अतिक्रमण हटा रहे नगर परिषद की जेसीबी चालक फारुख खान की मौत हो गई।

Murder in Sikar : साथियों की यह बात नागवार गुजरी तो उसने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, एक युवक की मौत

चालक की मौत के बाद हाईवे जाम

चालक की मौत के बाद हाईवे जाम

फारुख की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था और उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर हाईवे पर जाम ​लगा दिया। मांगे नहीं माने जाने तक शव लेने से भी इनकार कर दिया था। देर रात तक समझाइश चलती रही, जिसमें मृतक के आश्रितों को 15 लाख रुपए का मुआवजा व संविदा पर नौकरी दिए जाने की सहमति बनने पर शव लिया और सोमवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया।

मकान किराए के 2.25 लाख चुकाने से बचने के लिए किराएदार ने रची साजिश, खुद को गोली मारीमकान किराए के 2.25 लाख चुकाने से बचने के लिए किराएदार ने रची साजिश, खुद को गोली मारी

Recommended Video

नागौर: लायंस क्लब बच्चों को होने वाले कैंसर और मधुमेह के क्षेत्र में करेगा काम

29 को प्रदर्शन करेगी आरएलपी-बेनीवाल

वहीं, दूसरी ओर मामले की गम्भीरता को देखते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी नागौर आकर पूरे मामले की जानकारी ली। बेनीवाल ने घटना के लिए नागौर के जिला कलेक्टर, एसपी, एसडीएम एवं डीएसपी को दोषी ठहराया। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जब बात अतिक्रमण की थी और करीब 80 परिवारों के आशियानों से जुड़ी कार्रवाई थी तो सरकार एवं प्रशासन को हाईकोर्ट में प्रभावी पैरवी करनी चाहिए थी लेकिन प्रभावी पैरवी नहीं होने से ऐसे हालात बने। बेनीवाल ने कहा कि मामले को लेकर 29 अगस्त 2019 को नागौर जिला मुख्यालय पर आरएलपी के तत्वाधान में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। आरएलपी सरकार के सामने अपनी मांगे रखेगी।

Comments
English summary
FIR Against Two MLA of Hanuman beniwal Party RLP in JCB driver death case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X