राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BSF Raising Day Jaisalmer : जैसलमेर में पहली बार मनाया जाएगा बीएसएफ स्थापना दिवस, जानिए वजह

By योगेश गज्जा
Google Oneindia News

जैसलमेर, 1 दिसम्बर। भारत की रक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ इस बार इतिहास रचने जा रहा है। बीएसएफ का स्थापना दिवस 5 दिसम्बर 2021 को मनाया जाएगा। इस बार बीएसएफ की स्थापना दिवस राजधानी दिल्ली की बजाय राजस्थान में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर के सरहदी जिले जैसलमेर में मनाया जाएगा।

बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस

बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस

बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। वे 4 दिसंबर को जैसलमेर पहुंच जाएंगे। अमित शाह तनोट माता के दर्शन के लिए जाएंगे। वहां से वे सरहद पर अग्रिम सीमा चौकी का निरीक्षण करेंगे। यहां तैनात भारतीय सेना के जवानों से बात करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री रात्रि विश्राम के लिए रोहिताश चौकी पर जाएंगे।

शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में होगा कार्यक्रम

शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में होगा कार्यक्रम

बता दें कि 5 दिसंबर को शहर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जवानों के नाम संदेश देंगे। उनके साथ ही बीएसएफ के डीजी पंकज कुमार सिंह भी स्थापना दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

पांच दिसम्बर 2021 को राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित होने वाले बीएसएफ के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सराहनीय सेवाएं देने वाले जवानों व उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले भी बीएसएफ को एक महावीर चक्र, 4 कीर्ति चक्र, 13 वीर चक्र, 13 शौर्य चक्र, 232 राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक, 934 पुलिस वीरता पदक, 3 जीवन रक्षा पदक व 53 सेना मैडल भी मिल चुके हैं।

बीएसएफ की स्थापना एक दिसम्बर 1965 में की गई

बीएसएफ की स्थापना एक दिसम्बर 1965 में की गई

बता दें कि बीएसएफ की स्थापना एक दिसम्बर 1965 में की गई। इससे पहले 1965 में हुए युद्ध में देश की सीमाओं की सुरक्षा की जरूरत महसूस की गई। इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी चौकसी के लिए बीएसएफ की स्थापना हुई। देश की सीमाओं की रक्षा का जिम्मा जांबाजों ने संभाल लिया।

बीएसएफ का स्थापना दिवस हर साल दिल्ली में मनाया जाता है

बीएसएफ का स्थापना दिवस हर साल दिल्ली में मनाया जाता है

1971 के युद्ध में सेना के साथ मिलकर बीएसएफ के जवानों ने अपने अदम्य साहस व शौर्यता का परिचय देते हुए सीमाओं के अंदर तक घुस आने के बावजूद दुश्मन को खदेड़ दिया। इसके साथ ही कई किलोमीटर तक देश की सीमाओं काने बढ़ा दिया।

जैसलमेर में पांच को बीएसएफ का स्थापना दिवस समारोह

जैसलमेर में पांच को बीएसएफ का स्थापना दिवस समारोह

उसके बाद हर साल स्थापना दिवस का कार्यक्रम देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित छावला में बीएसएफ की 25वीं वाहिनी के परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार इसे राजधानी की बजाय राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है। यह पहली बार है जब बीएसएफ का सबसे बड़ा पर्व देश की राजधानी की जगह सरहद जैसलमेर पर आयोजित हो रहा है।

देश में बीएसएफ के 13 फ्रंटियर है

देश में बीएसएफ के 13 फ्रंटियर है। 5 दिसंबर को आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में 12 दस्ते शौर्य व साहस का परिचय देंगे। जिसमें पुरूष व महिला जवानों के पैदल दस्ते के साथ साथ डॉग स्क्वॉयड, हॉर्स स्क्वॉयड व रेगिस्तान की शान, कैमल स्क्वॉयड शामिल होंगे।

इसके साथ ही आर्टलरी रेजीमेंट, एयरविंग व देश का आठवां अजूबा कही जाने वाली कैमल माउंटेन बैण्ड भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा जाबांज पुरूषों व महिलाओं की भवानी जवान टीम शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में रोमांचकारी करतब दिखाएंगे।

Twitter के नए CEO Parag Agrawal अजमेर के बेटे व भीलवाड़ा के दोहिते हैं, जानिए इनकी 10 खास बातेंTwitter के नए CEO Parag Agrawal अजमेर के बेटे व भीलवाड़ा के दोहिते हैं, जानिए इनकी 10 खास बातें

Comments
English summary
BSF Raising Day 2021 will be celebrated for the first time in Jaisalmer rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X