Barmer Viral Video : राजस्थान में युवक के प्राइवेट पार्ट में सरिया डालने के मामले में बड़ी कार्रवाई
बाड़मेर। राजस्थान के नागौर जिले में दलित भाइयों पर कहर बरपाने और प्राइवेट पार्ट में पेचकस व पेट्रोल डालने का मामला थमा भी नहीं कि सरहदी जिले बाड़मेर में ऐसी शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बाड़मेर के बिशाला गांव में एक मुस्लिम युवक के साथ मारपीट और उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे का सरिया डालने की घटना हुई है। शुक्रवार को मुख्य आरोपी मोती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीड़ित का करवाया जाएगा मेडिकल
बाड़मेर एसपी शरद चौधरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मोबाइल चोरी संदेह में 22 साल के मुस्लिम युवक के साथ बर्बरता किए जाने की घटना 29 जनवरी की है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। शुक्रवार को पीड़ित का मेडिकल करवाया जाएगा।

गांव तिरसिंगड़ी का रहने वाला है पीड़ित
बता दें कि बाड़मेर के जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर गांव तिरसिंगडी गांव के मजीद ने गुरुवार देर शाम बाड़मेर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई कि उसने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा कि उसके भाई के साथ मोतीसिंह, भरत सिंह और हिगलाज मारपीट कर रहे हैं। आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे का सरिया (रॉड) डाल दिया।
Rajasthan : दूध निकालने के दौरान महिला पर गिरी भैंस, 5 मिनट में भैंस ने तोड़ दिया दम, VIDEO

पीड़ित ने परिजनों को नहीं बताया
पीड़ित के भाई मजीद ने बाड़मेर ग्रामीण पुलिस थाने में दी शिकायत में भी बताया कि उसके भाई ने घटना के बारे में परिजनों को नहीं बताया, मगर सोशल मीडिया पर वारयल वीडियो देखने के बाद पूछा तो उसने बताया कि 29 जनवरी को गांव बिशाला में मोबाइल चोरी के आरोप में उसके साथ यह वारदात हुई थी।
अलवर में गिरा उल्का पिंड! तड़के 5 बजे रोशनी से जगमग हो उठा इलाका, देखें CCTV कैमरे में कैद घटना

पुलिस ने नहीं लिया गंभीरता से
पीड़ित के भाई का आरोप है कि बाड़मेर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जब इस घटना के बाद बाड़मेर ग्रामीण पुलिस थाने में गया तब पुलिस ने पीड़ित को ही शांतिभंग के आरोप में पकड़ लिया। वहीं, बाड़मेर एसपी शरद चौधरी का कहना है कि गांव बिशाला में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होना जानकारी में आया है। मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर सीओ को जांच दी गई है।
टीचर ने छात्रा को कागज पर लिखकर दिया I Love You, फिर छात्रों ने यूं उतारा गुरुजी के 'इश्क' का बुखार