राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अजमेर: चोरी के 9 वाहन के साथ 9 बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी हुए बरामद

Google Oneindia News

अजमेर। अजमेर जिला पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने 9 बदमाशों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हथियार और चोरी के 9 वाहन भी जप्त किए हैं। अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि क्रिश्चयनगंज थानाधिकारी लिखमाराम और साइबर सेल इंचार्ज जगमाल दायमा की टीम ने पंचशील नगर से बदमाशों को दबोचा। उक्त बदमाश बबूल की आड़ में छिपकर बैठे थे और पंचशील नगर के एक बंगले को अपना निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। यदि समय रहते बदमाशों को नहीं पकड़ा जाता तो बदमाश डकैती की वारदात अंजाम तो देते ही विरोध करने वाले की जान तक ले सकते थे।

ajmer police arrested 9 thieves with 9 stolen vehicles

एसपी सिंह ने कहा कि बदमाशों के कब्जे से 1 देशी कट्टा, धारदार चाकू, 2 पंजा क्लिप, मास्टर चाबी सहित वारदात में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों में अंराई के दादिया निवासी धनराज जाट, खरेखड़ी निवासी प्रभू चीता, सिलोरा निवासी कन्हैयालाल, कालेटडा निवासी जितेन्द्र, भीलवाड़ा व हाल मदनगंज किशनगढ़ निवासी यशवंत सिंह और माली मौहल्ला किशनगढ़ निवासी योगेश महावर है। उक्त बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी लूट, नकबजनी, वाहन चोरी सहित अन्य मामले दर्ज हैं।

बदमाशों ने अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तोड़गढ़, पाली, सीकर सहित अन्य स्थानों पर वारदात अंजाम देना भी कबूला है। एसपी सिंह ने बताया कि दुसरी कार्रवाई बिजयनगर थाना पुलिस, क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस व स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से की है। इसमें गिरोह के सरगना बिजयनगर निवासी महावीर योगी व उसके दो साथियों को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की।

बदमाशों ने वाहन चोरी की वारदात करना कबूला। इन बदमाशों की निशानदेही पर 1 पिक अप, 1 अल्टो कार, 1 कटी हुई मारूति वैन, 5 मोटरसाईकिल और 1 स्कूटी बरामद की। वहीं चोरी के वाहन खरीददार व इनका सहयोग करने वाले बाल अपराधी को निरूद्ध किया गया। एसपी राजेश सिंह ने पूरी टीम की पीठ थपथपाकर हौसला अफजाई भी की।

<strong>प्रतापगढ़: इधर उपमुख्यमंत्री के स्वागत में लगी थी पुलिस फोर्स, उधर बैंक लूट ले गए आधा दर्जन चोर</strong>प्रतापगढ़: इधर उपमुख्यमंत्री के स्वागत में लगी थी पुलिस फोर्स, उधर बैंक लूट ले गए आधा दर्जन चोर

Comments
English summary
ajmer police arrested 9 thieves with 9 stolen vehicles
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X