रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मछली बेचते-बेचते कैसे बने छत्तीसगढ़ के विधायक, बहुत अनोखा है फर्श से अर्श तक का सफर

Google Oneindia News

Balod News बालोद। छत्तीसगढ़ की बालोद की गुंडरदेही विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित कांग्रेसी विधायक कुंवर सिंह निषाद ने जीत दर्ज कराई है। कुंवर सिंह निषाद एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है। साथ ही तालाबों व नहरों से मछलीयों को पकड़कर बेच अपना जीवन यापन करते है। फिर भी गुंडरदेही विधानसभा सीट के मतदाताओं ने उनपर विश्वास जताया और उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज कराई। आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे विधायक के बारें में जिनकी सादगी के आप भी दीवाने हो जाएंगे।

Kunwar Singh Nishad belongs story from fish seller to MLA

बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद ने जिले में इतिहास रचा है। रिकार्ड मतों से उन्होंने विजय हासिल तो की ही, साथ ही खर्च भी उनका बेहद कम रहा। बता दें कि वे गरीब परिवार से आते हैं। उनको लोगों ने काफी सहयोग किया। लोगों ने उन्हें चंदा देकर जीत दिलाई। आपसी सहयोग से पैसे एकत्रित कर कुंवर निषाद चुनावी मैदान में उतरे थे। निषाद की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं थी। गौरतलब हो कि कुंवर सिंह निषाद एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। नवनिर्वाचित विधायक कुंवर सिंह निषाद एक कच्चे मकान में रहते हैं। कुंवर सिंह निषाद एवं उनका परिवारजनों का प्रमुख व्यवसाय मछली पालन करना हैं। जो तालाबों एवं नहरों से मछलियों को पकड़ उन्हें बाजारों में बेचा करते हैं।

बता दें कि गुंडरदेही विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद का नाम जब सामने आया तो भाजपा तो दूर खुद कांग्रेस में अंतर्कलह मच गई थी। उन्हें समर्थन न देने की बात कांग्रेस के नेता कर रहे थे लेकिन अब जब उनकी जीत हो चुकी है और वो विधायक बन चुके है तो अब सभी लोगों के मुंह बंद हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी की तरफ से पहली बार विधायकी का ताज पहनने वाले नव-निर्वाचित विधायक कुंवर निषाद की इस जीत ने साबित कर दिया कि जनता जनार्दन के राज में वही सत्ता के सिंहासन पर बैठेगा जो लोगों के हित में काम करेगा। कुंवर निषाद भले ही गरीब परिवार से संबंध रखते हों लेकिन उनकी सोच और क्षेत्र की जनता के प्रति उनके विश्वास ने उन्हें जो जीत दिलाई है उससे लगता है कि वो जनता की सभी उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरेंगे।

Comments
English summary
Kunwar Singh Nishad belongs story from fish seller to MLA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X