पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब: कैप्टन के वक्त से लंबित योजनाओं पर ध्यान क्यों नहीं दे रही चन्नी सरकार, जानिए इसके पीछे की वजह

बठिंडा में कुछ योजनाएं कैप्टन अमरिंदर सिंह के वक्त से लंबित पड़ी हैं उन पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 24 नवम्बर 2021। पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीएम चन्नी जनता से किए वादे को पूरा करने की पुरज़ोर कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही सीएम चन्नी लगातार घोषणाएं भी कर रहे हैं। लेकिन बठिंडा में कुछ योजनाएं कैप्टन अमरिंदर सिंह के वक्त से लंबित पड़ी हैं, उन पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि एक ओर सीएम चन्नी लगातार अपने फ़ैसले के को अमलीजामा पहना रहे हैं, लेकिन वह कैप्टन के वक्त से पेंडिंग योजनाओं पर इसलिए ध्यान नहीं दे रहे हैं ताकि वह चुनाव प्रचार के दौरान यह कह सकें कि कैप्टन ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया लेकिन जो मैंने वादे किए उसे कम समय में ही पूरा कर रहे हैं।

कांग्रेस के खिलाफ़ कैप्टन की रणनीति

कांग्रेस के खिलाफ़ कैप्टन की रणनीति

कैप्टन अमरिंदर सिंह भी कांग्रेस के खिलाफ़ अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं इसलिए भी सीएम चन्नी उनके समय से पेंडिंग योजनाओं पर ध्यान नहीं दे रहें हैं ताकि कैप्टन चुनाव प्रचार के दौरान उन मुद्दों को जनता के बीच में उजागर नहीं करें क्योंकि उनके समय से ही योजनाएं लंबित हैं अगर वह इन मुद्दों को जनता के बीच उठाएंगे तो उनकी ही किरकिरी होगी की सीएम जब थे तो उन मुद्दों को अमली जामा क्यों नहीं पहनाया। आईये आपको बताते हैं कि बठिंडा के कौन प्रोजेक्ट्स हैं जिन पर चन्नी सरकार आखें मूंद बैठी है। बठिडा में कई प्रोजेक्ट तो ऐसे हैं, जिनकी योजनाएं बने हुए कई साल बीत चुके हैं, लेकिन इन पर अब तक काम नहीं शुरू हुआ। फिलहाल इन प्रोजेक्ट्स के लिए तैयार हुई फाइलें सरकारी दफ्तरों में ही घूम रही हैं। इसमें एक तो सबसे अहम प्रोजेक्ट पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बठिडा में बनने वाली लैब है लेकिन सरकार का इस तरफ़ कोई ध्यान नही है।

सरकार ने अभी तक जारी नहीं किया फंड

सरकार ने अभी तक जारी नहीं किया फंड

सीएम के पैतृक गांव मेहराज (बठिंड) के विकास के लिए 28 करोड़ रुपये का बजट जारी होना था लेकिन सरकार ने अभी तक फंड जारी नहीं किया है। ग़ौरतलब है कि इसकी घोषणा 28 जनवरी 2018 को पूर्व सीएम कैप्टन अमरिदर सिंह ने कर्ज माफी समागम के दौरान की थी। इस विकास फंड के जारी होने से पूरे गांव में सीवरेज के पानी की समस्या का हल हो जाएगी और इसके साथ ही गांव की गलियां और नालियां भी पक्की हो जाएंगी। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 24 जून 2018 को गांव महमा सरजा में बायोमास प्लांट के नींव का पत्थर रखा जिसकी बजट 50 करोड़ रुपये थी लेकिन अभी तक इस प्रोजेक्ट को एनवायरमेंटल क्लीयरेंस ही नहीं मिली है। अगर ये बायोमास प्लांट तैयार हो जाता तो पराली के साथ कैटल फीड और कोयला तैयार किया जा सकता था। वहीं किसान किसान पराली को आग नहीं लगाते और पराली जलाने से पैदा होने वाले प्रदुषण पर काबू पाया जा सकता था।

हरसिमरत कौर बादल ने रखी थी नींव

हरसिमरत कौर बादल ने रखी थी नींव

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने 8 नवंबर 2016 को मल्टीस्टोरी पार्किंग के लिए नींव का पत्थर रखा था जिसके लिए 28 करोड़ रुपये का लागत आता लेकिन इस ओर सरकार का कोई ध्यान नही गया था, हालांकि वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 13 अक्टूबर 2019 को रिग रोड का काम शुरू करने के वक्त मल्टीस्टोरी पार्किंग बनावने की दोबारा से घोषणा की है। अभी इसका टेंडर जारी किया गया है। इस मल्टी स्टोरी पार्किंग के बन जाने से बाजारों में खरीददारी करने के लिए आने वाले लोगों को पार्किंग के लिए जगह मिल जाएगी औ ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगी।पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने 13 दिसंबर 2016 को एसी बस स्टैंड के लिए नींव का पत्थर रखा जिसके लिए 45 करोड़ रुपये की लागत आती। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 13 अक्टूबर को रिग रोड का काम शुरू करने के वक्त इसके बनवाने की घोषणा कि लेकिन एसी बस स्टैंड का निर्माण करने को लेकर अभी तक कोई प्रापर प्लानिग नहीं हो पाई है। इस ऐसी बस स्टैंड के बन जाने से ट्रैफिक कम होगा साथ ही लोगों को बैठने के लिए बढि़या वातावरण मिलेगा। वहीं दुकानों पर रोज़गार के अवसर भी बढेंगे।

Recommended Video

UP Election 2022: Prikanya Gandhi का वादा, अब लड़कियों को देंगी ये सौगात ? वनइंडिया हिंदी
 फाइलों में ही घूम रहा है प्रोजक्ट

फाइलों में ही घूम रहा है प्रोजक्ट

600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली एथेनाल रिफाइनरी की नींव पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने 25 दिसंबर 2016 को रखी थी लेकिन यह प्रोजेक्ट तब से लेकर आज तक फाइलों में ही घूम रहा है। इस एथेनाल रिफाइनरी के बन जाने से पराली से बनने वाले एथेनाल को पेट्रोल में मिक्स किया जा सकेगा और पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण पर काबू किया जा सकेगा। बठिडा के डीसी अरविद पाल सिंह संधू की मानें तो बठिडा में कई विकास कार्य शुरू किए गए हैं जिस पर पर तेजी से काम किया जा रहा है। हालांकि कुछ प्रोजेक्ट पर अभी काफी काम बाकी है। जल्द ही उनका स्टेटस लेकर काम शुरू करवा जाएगा।


ये भी पढ़ें: पंजाब: केजरीवाल के दावे के एक दिन बाद ही AAP को झटका, रूबी के बाद अब संधू भी होंगे कांग्रेस में शामिल

Comments
English summary
Why is the Channi govt not paying attention to the pending schemes since the time of Captain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X