पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'यहां आकर अपना आधार कार्ड दिखाओ और 15 पौधे ले जाओ', पर्यावरण की खातिर शुरू की गई पहल

Google Oneindia News

ढिलवां (पंजाब)। आप भी चाहते होंगे कि घर के आस-पास हरियाली रहे। हरियाली का स्तर बढ़े इसीलिए सरकार की ओर से भी पेड़-पौधे बंटवाए जाते हैं।हालांकि, ऐसा हर जिले या कस्बे में नहीं होता। अब पंजाब के ढिलवां में जंगलात विभाग (वन विभाग) विभिन्न तरह के पेड़-पौधे लोगों को वितरित करा रहा है। कहा जा रहा हे कि, कोई भी व्यक्ति यहां अपना आधार कार्ड दिखाकर 15 पौधे प्राप्त कर सकता है।

show your Aadhar card and take 15 plants, A initiative in Punjab for the sake of environment

आधार कार्ड दिखाकर ले जा सकते हैं 15 पौधे
यदि पौधे आप बाजार या किसी प्राईवेट नर्सरी से लाते हैं तो कई पौधे बड़े महंगे मिलते हैं। मगर, पंजाब की इस सरकारी नर्सरी के पास डेढ़ लाख पौधे तैयार किए गए हैं और इनमें छायदार, फलदार, फूलदार सभी तरह के पौधे शामिल हैं। आप आधार कार्ड दिखाकर 15 पौधे अपने घर ले जा सकते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए फॉरेस्ट गार्ड जोगिंद्र सिंह ने बताया कि यहां करीब 60 हजार पौधे नरेगा स्कीम अधीन और बाकी सरकारी नर्सरी द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड पर 15 पौधे प्राप्त कर सकता है।

show your Aadhar card and take 15 plants, A initiative in Punjab for the sake of environment

यहां हरियाली ऐप के जरिए भी मिलेंगे पौधे
वन अधिकारी ने बताया कि, पंजाब जंगलात विभाग मानसून सीजन और ग्रीन बेल्टों के विस्तार के लिए 5 लाख पौधे सप्लाई करेगा। कल कपूरथला में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित समागम में उपस्थित एडीसी (विकास) एसपी आंगरा व अन्य अधिकारियों ने बताया कि, जंगलात विभाग की ओर स 5 लाख पौधे सप्लाई किए जाएंगे। पंचायतों, शिक्षण संस्थाओं व गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से यह पौधे खाली जगहों पर लगाए जाएंगे। हरियाली ऐप के जरिए लोग बिल्कुल मुफ्त पौधे मंगवा सकते हैं।

ये है ऐतिहासिक भीमचूल्हा, मान्यता है- 10 हजार हाथियों जितने बलशाली भीम यहां बनाते थे खाना, अब टूरिज्म साइट के रूप में विकसित कर रही सरकारये है ऐतिहासिक भीमचूल्हा, मान्यता है- 10 हजार हाथियों जितने बलशाली भीम यहां बनाते थे खाना, अब टूरिज्म साइट के रूप में विकसित कर रही सरकार

show your Aadhar card and take 15 plants, A initiative in Punjab for the sake of environment

छायदार, फलदार-फूलदार पौधे शामिल
नर्सरी में 60 हजार पौधे नरेगा स्कीम के अधीन और बाकी सरकारी नर्सरी में उपलब्ध होंगे। जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में एडीसी (विकास) एसपी आंगरा की अगुवाई में अलग-अलग विभागों के उच्चाधिकारियों ने पंजाब सरकार की ओर से कहा गया कि, आगामी मानसून सीजन दौरान ग्रीन बैल्टों के विस्तार के लिए पेड़-पौधे बांटे जाएंगे।

English summary
'show your Aadhar card and take 15 plants', A initiative in Punjab for the sake of environment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X