पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब का GST कलेक्‍शन पिछले साल के मुकाबले 200 करोड़ बढ़ा, 2741 करोड़ जुटाए

By Vijay Singh
Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाब का जीएसटी (वस्‍तु एवं सेवा कर) कलेक्शन जुलाई में पिछले साल के मुकाबले 200 करोड़ बढ़ा है। यह जानकारी सरकार की ओर से दी गई है। बताया गया है कि, जून, 22 को पंजाब में 1683 करोड़ रुपए जीएसटी कलेक्शन हुई थी जो जुलाई में 1733 करोड़ रुपए हो गई। अप्रैल से जुलाई, 22 तक सूबे की एक्साइज टैक्स कलेक्शन 2741 करोड़ रुपए रही है। बीते साल इसी अवधि में पंजाब को 1941 करोड़ रुपए मिले थे। पहले 4 महीनों में 41.23% बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Punjabs GST collection increased by 200 crores compared to last year, raised 2741 crores

ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि, बीते साल जुलाई के मुकाबले इस साल जुलाई में पंजाब के जीएसटी कलेक्शन में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की है। जून के मुकाबले ये बढ़ोतरी 50 करोड़ रुपए रही है। बता दें कि, जीएसटी पूरे देश में लागू है। जीएसटी का Full Form होता है- Goods And Services Tax । हिन्दी में इसका अर्थ होता है- माल एवं सेवा कर। इसे, वस्तुओं की खरीदारी करने पर या सेवाओं का इस्तेमाल करने पर चुकाना पड़ता है। पहले मौजूद कई तरह के टैक्सों (Excise Duty, VAT, Entry Tax, Service Tax वगैरह ) को हटाकर, उनकी जगह पर एक टैक्स GST लाया गया है।

भारत सरकार को हर साल 1 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का जीएसटी मिल रहा है। हाल में, वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार जुलाई के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,48,995 करोड़ रुपये का हुआ है। पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस बार कलेक्शन 28% अधिक है। पिछले साल इस महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,16,393 करोड़ रुपये का हुआ था।

लोग सिंगल यूज प्लास्टिक इस्‍तेमाल न करें, इसलिए यहां छात्राएं बना रहीं कपड़े के थैले, बाजार में मुफ्त बांटे जाएंगेलोग सिंगल यूज प्लास्टिक इस्‍तेमाल न करें, इसलिए यहां छात्राएं बना रहीं कपड़े के थैले, बाजार में मुफ्त बांटे जाएंगे

पीआईबी इंडिया की ओर से बताया गया कि, विगत जुलाई का जीएसटी कलेक्शन अप्रैल के बाद सबसे अधिक है। इस साल अप्रैल में सरकार ने जीएसटी कलेक्शन के जरिए 1.68 लाख करोड़ रुपये इकट्ठा किया था। बता दें, तब पहली बार जीएसटी कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपये का हुआ था।

Comments
English summary
Punjab's GST collection increased by 200 crores compared to last year, raised 2741 crores
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X